श्यामपुर;
उत्तम सिंह
श्यामपुर मे भल्लाफार्म नम्बर 20 निवासी सूरजमणी सिलस्वाल के घर पर अजगर घुसने से हड़कंप मच गया। घर मे घुसे अजगर को देखने वालों का तांता लग गया। घर मे अजगर घूसने से वहाँ अफरा तफरी का माहौल हो गया। परिजनों ने अजगर के घर मे घुसने की सूचना वन कर्मियों को दी। सूचना पर वन कर्मियों के साथ पहुंचे वन बीट अधिकारी राजेश बहुगुणा ने अजगर को पकड़कर काबू कर कब्जे में लिया। उन्होंने बताया कि अजगर को घने जंगल मे छोडा जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें