Halloween party ideas 2015


डोईवाला;
नगरपालिका के चुनाव को लेकर  रिटर्निंग अफसर एस डी एम  कुश्म  चौहान और तहसीलदार  द्वारा नगरपालिका के अध्यक्ष पदों पर चुनाव लड़नेवाले  उम्मीदवारों को चिनाव चिन्ह आवंटित किए गए। ज्ञात हो कि एक निर्दलीय ओरत्याशी द्वारा  दूसरे दल को समर्थन दिए जाने को छोड़कर मैदान में 09 उम्मीदवार है, जिनमें से 6 निर्दलीय और 1-1 उम्मीदवार भाजपा, कांग्रेस और उक्रांद  से है।


क्या कहा चुनाव आयोग ने---
सोशल मीडिया पर भी विज्ञापन डालना या चुनाव प्रचार करना  आपके खाते नें जुड़ जाएगा ।  कल चुनाव आयोग द्वारा  द्वारा स्थानीय निकाय चुनाव में खड़े होने वाले सभी प्रत्याशियों  को चुनाव आचार संहिता के विषय में बताया और उनके खर्च संबंधी मानक एवम सीमा भी बताई गई। उन्होंने सभी प्रथाशियों को चुनाव चिन्ह भी प्रदान किये।
चुनाव आयोग द्वारा उम्मीदवारों को सख्त निर्देश दिए गए है कि वे प्रतिदिन अपना रजिस्टर और खाता  बनाये, उसमे प्रतिदिन होनेवाले खर्चों के विषय में जानकारी दे।  मीडिया सोशल मीडिया या अन्य किसी भी प्रकार के
चुनाव प्रचार पर होने वाले खर्चों की डिटेल जमा करें। यहां तक कि छोटे से छोटे खर्चों पर भी चुनाव आयोग सख्त रहेगा। फ़ोन पर अथवा कंप्यूटर पर  इंटरनेट के खर्च की जानकारी भी चुनाव आयोग  लेता रहेगा।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.