रुद्रप्रयाग:
भूपेंद्र भण्डारी
केन्द्रीय औद्योगिक रिर्जव र्फोस का 70 सदस्यीय दल कल रुद्रप्रयाग पहुंचा। दिल्ली से रवाना हुआ, यह 70 सदस्यीय दल उत्तराखण्ड के कई गांवों, स्कूल व काॅलेजों में महिला सुरक्षा, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ कार्यक्रम के साथ ही वेस्ट मैटीरियल को इक्कठा कर अपने वाहनों के जरिये निस्तारण सेन्टरों तक पहुंचाने का कार्य करगो।
टीम का नेतृत्व उत्तर प्रदेश के वरिष्ट आईपीएस व आईजी सीआरएसएफ रघुवीर लाल कर रहे हैं रुद्रप्रयाग पहुंचने पर केदारनाथ विधायक मनोज रावत व पुलिस अधीक्षक पीएन मीणा ने टीम का स्वागत किया।
टीम लीडर आईजी रघुवीर लाल ने बताया कि टीम को बीते दिवस हरिद्वार में डीआईजी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया था। और टीम आज चोपता दुगलविट्टा पहुंचेगी।
जहां पर वेस्ट मैटीरियल को इक्टठा कर उसका निस्तारण किया जायेगा साथ ही केदारघाटी के कई गांवों में जाकर महिला जागरुक्ता अभियान चलाया जायेगा। साथ ही साहसिक पर्यटन को बढाने के लिए टीम द्वारा माउन्टेन साइक्लिंग अभियान भी चलाया जायेगा। इस दौरान केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने कहा कि जिले के लिए गौरव की बात है कि टीम ने उत्तराखण्ड के रुद्रप्रयाग जिले को इस कार्य के लिए चुना और इस अभियान से यहां के जनमानस में जागरुकता आयेगी और टीम का प्रयास सार्थक सिद्व होगा।
भूपेंद्र भण्डारी
केन्द्रीय औद्योगिक रिर्जव र्फोस का 70 सदस्यीय दल कल रुद्रप्रयाग पहुंचा। दिल्ली से रवाना हुआ, यह 70 सदस्यीय दल उत्तराखण्ड के कई गांवों, स्कूल व काॅलेजों में महिला सुरक्षा, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ कार्यक्रम के साथ ही वेस्ट मैटीरियल को इक्कठा कर अपने वाहनों के जरिये निस्तारण सेन्टरों तक पहुंचाने का कार्य करगो।
टीम का नेतृत्व उत्तर प्रदेश के वरिष्ट आईपीएस व आईजी सीआरएसएफ रघुवीर लाल कर रहे हैं रुद्रप्रयाग पहुंचने पर केदारनाथ विधायक मनोज रावत व पुलिस अधीक्षक पीएन मीणा ने टीम का स्वागत किया।
टीम लीडर आईजी रघुवीर लाल ने बताया कि टीम को बीते दिवस हरिद्वार में डीआईजी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया था। और टीम आज चोपता दुगलविट्टा पहुंचेगी।
जहां पर वेस्ट मैटीरियल को इक्टठा कर उसका निस्तारण किया जायेगा साथ ही केदारघाटी के कई गांवों में जाकर महिला जागरुक्ता अभियान चलाया जायेगा। साथ ही साहसिक पर्यटन को बढाने के लिए टीम द्वारा माउन्टेन साइक्लिंग अभियान भी चलाया जायेगा। इस दौरान केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने कहा कि जिले के लिए गौरव की बात है कि टीम ने उत्तराखण्ड के रुद्रप्रयाग जिले को इस कार्य के लिए चुना और इस अभियान से यहां के जनमानस में जागरुकता आयेगी और टीम का प्रयास सार्थक सिद्व होगा।
एक टिप्पणी भेजें