Halloween party ideas 2015


थत्यूड़/टिहरी;

मुकेश रावत


 मंगलवार को अगलाड़ पर्यटन क्रीड़ा समिति द्वारा आयोजित खेल एवं सांस्कृतिक विकास समारोह भटोली द्वारा दूसरे दिन भी खेलकूद प्रतियोगिता जारी रही। जिसमे दूसरे दिन खेलकूद एवं सांस्कृतिक विकास समारोह गोष्ठी का काबीना मंत्री सुबोध उनियाल  द्वारा उद्घाटन करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनो से ग्रामीण स्तर के युवाओं को खेल में अपनी प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता है

साथ ही ऐसे कार्यक्रमों से क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में भी सहायक होते हैं उन्होंने कहा कि खेल को खेल की भावनाओं से खेलने वाला एक अच्छे खिलाड़ी की पहचान है। साथ ही कहा कि पलायन पर रोक लगना जरूरी है। पहाड़ में कृषि को जिन्दा करना अनिवार्य है। व नौथा में साड़े तेईस करोड़ का क्लस्टर के माध्यम से स्थानीय लोगो को रोजगार मिलेगा। इसी के साथ उन्होंने उद्यान सचल दल केन्द्र व मुख्य मार्ग से भटोली गाँव तक पाँच लाख रुपये एवं भटोली में कोल्ड़ रुम स्टोर आदि का आश्वासन दिया।


 साथ ही काबीना मंत्री द्वारा ग्रामीणों के साथ जौनपुर की पौराणिक लोक संस्कृति पर आधारित रासो नृत्य का जमकर लुफ्त उठाया। जूनियर वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मैच गरखेत व स्पोर्ट्स क्लब अठजुला के बीच हुआ जिसमें गरखेत ने अठजुला 12 अकों से हराकर विजय हासिल की, वहीं दूसरे दिन के खेलकूद प्रतियोगिता में कब्बड़ी के पहले राउंड में ग्राम पंचायत भुटगाँव व ग्राम पंचायत बेल ए बीच हुवा जिसमें पंचायत बेल की टीम विजयी रही साथ ही दूसरा मैच नागदेवता पवेत व ग्राम भटोली  के बीच खेला गया, जिसमें भटोली की टीम विजयी रही। वॉलीवाल में नाग देवता क्लब बाड़ासारी व ग्राम पंचायत पाव के बीच खेला गया जिसमें बाड़ासारी की टीम विजयी रही।
इस मौके पर के भाजपा के प्रदेश कार्य समिति के सदस्य राजेश नौटियाल, ब्लाक प्रमुख कुँवर सिंह पंवार,समिति के अध्यक्ष जयपाल राणा, समारोह संयोजक कुँवर सिंह चौहान, सचिव सिकेन्द्र रौछेला, उपाध्यक्ष कमल सिंह रावत कोषाध्यक्ष सुभाष सिंह बर्तवाल,उप कोषाध्यक्ष सिकेन्द्र सिंह राणा, उप सचिव सुन्दर रावत, क्रीडाध्यक्ष नरेश मल्ल, जयेन्द्र सजवाण, क्षेत्र पंचायत सदस्य संदीप खन्ना, ग्राम प्रधान बचन दास, राजेश सजवाण, जवाहर सिंह, आनन्द तोमर, सरदार सिंह मल्ल, राजेन्द्र नौटियाल,महेन्द्र सिंह,सूरत सिंह, सब्बल सिंह राणा, महिपाल सजवाण, राजपाल सिंह, विरेन्द्र पंवार, राजेन्द्र बर्तवात, सुन्दर बर्तवाल,लाखीराम भण्डारी,दिनेश बर्तवाल, विपिन पंवार, प्रवीन,आदि अनेक लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.