Halloween party ideas 2015

हरिद्वार ;;

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर अभीप्रेरणा फाउंडेशन में भारतीय जागरूकता समिति और ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्त्वावधान में सचिव व सिनियर डिवीजन सिविल जज शिवानी पसमोला ने दिव्यांग बच्चों की गतिविधियाँ देखी
. इस अवसर पर उन्होनें कहा कि ऐसे बच्चों के साथ समय व्यतीत करना चाहिए. बच्चों के द्वारा बनाये गये दीपावली के दियो को देखकर सभी को खुशी हुई, लवेश के डांस को देख सभी झूम उठे। शिवानी जी ने कहा कि संस्था बहुत सराहनीय कार्य कर रही है. इस अवसर पर स्थायी लोक अदालत की सदस्य अंजली महेशवरी ने जनता से अनुरोध किया की समाज इन बच्चो को समान अधिकार दे अौर प्यार दे। 
भारतीय जागरुकता समिति हाई कोर्ट के अधिवक्ता ललित मिगलानी द्वारा चलायी जा रही हैं । समिति की कायक्रम सचिव सुप्रियाशरमा के साथ संस्था के सचिव डॉ. दिपेश चंद्र प्रसाद, पंकज, सुप्रिया, पिंकी, चंपा, प्रियन्का, संतोष, स्वाति, बब्ली आदि उपस्थित थे.

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.