Halloween party ideas 2015

देहरादून :


मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोमवार को सचिवालय में अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में आयोजित तीसरे यूथ ओलंपिक में 5000 मीटर रेस वॉक में सिल्वर मेडल विजेता श्री सूरज पंवार को सम्मानित किया। इस यूथ ओलंपिक में  एथलेटिक्स में भारत को प्राप्त यह प्रथम पदक था। श्री सूरज पंवार को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र  ने कहा की उत्तराखंड की विषम भौगोलिक परिस्थितियां व अच्छा वातावरण खिलाड़ियों के उभरने के लिए अनुकूल है। हमारे युवा स्वाभाविक रूप से कठिन परिश्रमी, साहसिक व जुझारू प्रवृत्ति के होते हैं  अतः राज्य के युवाओं की खेलों में सफल होने की अच्छी संभावनाएं है। राज्य सरकार द्वारा राज्य में खेलों तथा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। श्री सूरज पंवार की सफलता से राज्य के युवाओं को विभिन्न खेलों में भाग लेने की प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने श्री सूरज पंवार के उज्जवल भविष्य की कामना की।



एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.