Halloween party ideas 2015

श्यामपुर : 
उत्तम सिंह 

निर्मल दीपमाला पब्लिक स्कूल श्यामपुर का  बाइसवां वार्षिकोत्सव का धूमधाम से सम्पन्न हो गया। मुख्य अतिथि एम्स निदेशक डॉ रविकांत ने कहा कि विद्यालय से प्रतिभा, संस्कार व संस्कृति का सृजन होता है।  
देश के भावी कर्णधार विद्या के मंदिर से प्रतिभावान होकर समाज  की सेवा कर देश का नाम रोशन करते है। इससे पूर्व मुख्य अतिथि डॉ रविकांत, अतिविशिष्ठ डॉ अनिता चमोला व सन्त राम सिंह जी महाराज ने दीप प्रज्वलितकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया। सरस्वती वंदना से सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत हुयी। विद्यालय के नन्हे बच्चों ने रंग बिरंगे परिधान में जल संसार के विचित्र जीवों के जीवन को "नन्ही जलपरी" "लिटिल मरमेड" के माध्यम से प्रस्तुतकर दर्शकों का मनमोह लिया। श्रीकृष्ण के जीवन की बाल लीलाओं को स्कूली बच्चों ने आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया।  समाज की युवा पीढ़ी में  भटकाव से बचाने के लिए शानदार लघुनाटिका "दोषी कौन" का शानदार मंचन किया।
 देशभक्ति पर आधारित समूहगान रगों में जोश भर गया। छात्र छात्राओं ने गढ़वाली लोकगीत को नृत्य के माध्यम से पेशकर सभी को थिरकने पर विवश किया।
 नृत्यनाटिका "कृष्णलीला" ने सभी को झूमने पर मजबूर किया।  कार्यकम के अंत मे मुख्य अतिथि ने विद्यालय के नाम को शिखर पर ले जाने वाले नेशनल डिफेंस सर्विस में चयनित नमन रावल, आई आई टी में चयनित निवेदिता जैन, नेशनल अंवेषिका एक्सपेरिमेंट स्किल टेस्ट में चयनित स्कूली छात्रों  को पुरस्कृत कर सम्मानित किया।
 बोर्ड परीक्षाओं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विषयर्थियों प्रियांशी नेगी 99,6%, सुरभि सिंघला 98,4%, यामेश पन्त 94%, ऋचा सिंह 98%, अभिषेक गुप्ता 88% विपाशा त्यागी , गौरांगी चावला, हितेश अरोड़ा, स्वधा गुप्ता, को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया ।इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाओं रंजना शर्मा, मीनाक्षी श्रीधर, नीरजा त्रिवेदी व प्रियंका डबराल को भी सम्मानित किया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य ललिथा कृष्णमूर्ति, अर्जन गुरुबक्षयानी, अनिल किंगर, एन जी ए के प्रधानाचार्य रणवीर सिंह नेगी,प्रधानाध्यापिका अमृत पाल डंग, सम्मी पैन्यूली, प्रभजोत सिंह,योगेश खुमरियाल आदि मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.