Halloween party ideas 2015

रुड़की;



आर टी आई कार्यकर्ता और समाज सेवी प. गोविंद गोपाल  को ईमानदारी की कीमत ऐसे चुकानी पड़ेगी नही सोचा नही था।पुलिस के दुर्व्यवहार के कारण पं.गोविन्द गोपाल कौशिक सामाजिक कार्यकर्ता के 40 दिन से अनिश्चित कालीन भूखहड़ताल पर थे। कल 14 अक्टूबर को आजाद सेना-उत्तराखण्ड के रजनीश राणा महा सचिव ने आजाद सेना के सेकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ उनके अनशन स्थल पर पहुच कर समर्थन दिया। दिल्ली से उमेश शर्मा एवं अवधेश कुमार परिवार यूनिटी NGO के पदाधिकारियों ने भी समर्थन दिया। और कहा कि वे गोविन्द गोपाल कौशिक के साथ है। सामाजिक संगठनों ने गोपाल कौशिक के स्वास्थ्य को देखते हुए। उनके अनशन को रजनीश राणा महासचिव आजाद सेना ने जूस पिला कर समाप्त कराया और कहा कि अब आजाद चौक पर अग्रिम कार्यक्रम गोपाल  कौशिक को इंसाफ दिलाने के लिए किया जाएगा।
श्री गोपाल की तीन मांगे हाई कोर्ट के आदेश पर पूरी हुई। और भाजपा सरकार ने गोविन्द के स्वास्थ्य एवं उनको न्याय दिलाने के लिए कोई कदम नही उठाया जिसके कारण गोविन्द भाई को इतना लंबा अनशन आंदोलन करना पड़ा।
गोविन्द गोपाल कौशिक समाजिक कार्यकर्ता को आजाद सेना का अध्यक्ष भी मनोनीत किया। आजाद सेना गोपाल भाई के साथ कंधे से कंधा मिलाकर समाज हित मे काम करेगा।

          

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.