Halloween party ideas 2015

अमृतसर में  दशहरा दहन के समय एक बड़ा हादसा हो गया जबकि रेलवे ट्रैक  पर खड़े लोग  ट्रेन की   चपेट में आने से मारे गए। मृतकों की संख्या  50 से ज्यादा बताई जा रही ।  जबकि 50 लोगों की मौत की पुष्टि हो गयी है।
अमृतसर के धोबी घाट के  चौड़ा फाटक के पास दो रेलवे ट्रैक
पर  दो अलग अलग गाड़ियों से रावण दहन देखने आए लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी और  बड़ी संख्या में घायल भी हो गए है।
रावण दहन के समय सैकड़ों लोग रावण को जलते हुए देख रहे थे कि आतिशबाज़ी की आवाज़ में पता  ही नही चला और ट्रैक  पर खड़े लोगों को कुचलती हुई  ट्रेन निकल गयी, जो लोग बचकर दूसरे ट्रैक पे  पंहुचे तो वहां भी दूसरी ट्रेन आ गयी।
 राष्ट्रपति ने हादसे  के पीड़ितों के साथ संवेदना जताई और प्रधान मंत्री ने भी ट्वीट कर हादसे पर अत्यंत दुख जताया।
मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने हादसे पर दुख जताते हुए, मृतकों के परिजनों को 5 लाख के मुआवजे की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि घायलों का मुफ्त इलाज किया जाएगा। पंजाब के सीएम कल सुबह तक घटनास्थल पर पंहुच जाएंगे।
गृहमन्त्री राजनाथ सिंह ने गृह सचिव और डी जी पी से बात की है।
आयोजको पर सवाल उठाए जा रहे है कि उन्होंने  ट्रैक निकट  आयोजन क्यों रखा? जबकि उपस्थित लोगों में सिद्धू और नेताओं के प्रति आक्रोश है।सिद्धू और नवजोत कौर घटनास्थल  से भाग गए। इतने लोगों की मौत के सवाल छोड़ गई, जो आयोजको, प्रशासन, नेताओं और रेलवे विभाग से भी है।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.