भारत सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक के परामर्श से सॉवरेन स्वर्ण बाँड योजना 2018-19 (श्रंखला- ||) 15-19
अक्टूबर, 2018 के लिए खोलने का निर्णय किया है। इस अवधि अर्थात 15-19
अक्टूबर,2018 के दौरान बाँड का निर्गम मूल्य 23 अक्टूबर, 2018 निपटान के
साथ 3,146 रूपये (तीन हजार एक सौ छियालीस रूपये मात्र) प्रति ग्राम होगा,
जैसा कि भारतीय रिजर्व बैंक ने 12 अक्टूबर, 2018 की अपनी प्रेस विज्ञप्ति
में भी प्रकाशित किया है।
निर्गम
मूल्य में उन निवेशकों को प्रति ग्राम 50 रूपये (पचास रूपये मात्र) की छूट
देने का निर्णय किया गया है जो ऑनलाइन आवेदन करेंगे। भुगतान डिजिटल पद्धति
से किया जाएगा। ऐसे निवेशकों के लिए स्वर्ण बाँड का निर्गम मूल्य 3096
रूपये (तीन हजार छियानवे रूपये मात्र) होगा।
.png)

एक टिप्पणी भेजें