डोईवाला;
पुलिस द्वारा दिनांक 04 अक्टूबर को प्रभारी निरीक्षक डोइवाला द्वारा चौकी प्रभारी लालतप्पड के नेतृत्व मे नशे के विरुद्ध रूटीन के अंतर्गत गठित टीम द्वारा लालतप्पड क्षेत्र मे संदिग्ध व्यक्तियों का सत्यापन व चैकिंग की गई।
उस दौरान चेकिंग पुलिस द्वारा पूर्व से थाना क्षेत्र मे सक्रिय किये गये सूचना तंत्र के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि रात्रि मे लालतप्पड क्षेत्र से वाहन मारूति 800 संख्या up12-F-8274 द्वारा शराब तस्करी किये जाने की सूचना प्राप्त होने पर आवश्यक घेराबंदी कर चौकी गेट पर चैकिंग में Lउक्त मारूति को रोककर चेक किया गया।
जिसे चालक संदीप कुमार पुत्र राधेश्याम निवासी गली न.2 गीतानगर पुलिस थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून चला रहा था,चैक करने पर उक्त वाहन मे लदी 17 पेटी (816)देशी शराब अवैध बरामदगी होने पर थाना डोईवाला पर मुकदमा अपराध संख्या 224/18 धारा-60/72आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया l
अभियुक्त गणों को माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा l उनको आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है l पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर भुवन पुजारी ,कांस्टेबल संजय कुमार ,कांस्टेबल नीरज कुमार ,कांस्टेबल विनोद कुमार और कांस्टेबल देवराज शामिल थे।
.png)
एक टिप्पणी भेजें