Halloween party ideas 2015

घनसाली;
 विधानसभा क्षेत्र ग्रामसभा मोलनो जंहा 100  से अधिक अनुसूचित जाति के भी परिवार रहते हैं ।ग्रामीणो का कहना हैं कि आज तक किसी विधायक ने उनके क्षेत्र में मूलभूत सुविधओं को लेकर जनहित में कार्य नही किया है और कहीं न कहीं  जनप्रतिनिधि  भी उसके जिम्मेदार है। 
उनकी समस्याओं पर कोई भी  खरे नही उतरे हैं। गाँव में आज तक सड़क नही पहुंच पाई हैं, ग्रामीणों का कहना कि सड़क ना होंने के चलते सबसे अधिक परेशानी गर्भवती महिलाओं  को अस्पताल पहुँचाने में  होती हैं, कितनी ही बार गर्भवती महिलाएं  रास्ते में ही दम तोड़ देती हैं। ग्रामीणों ने सरकार से कई बार सड़क की बाबत  गुहार लगाई परंतु आज तक भी गाँव में सड़क नही पहुँच पाई हैं।
गाँव से मुख्य सड़क की दूरी 03 किलो मीटर दूर हैं। इन  परिवारों का यह दुर्भाग्य हैं, कि आज तक इस गाँव में सड़क ,पेयजल ,शिक्षा जैसी सुविधाओं से यह गाँव वंचित हैं
यहां तक कि प्रधानमंत्री आवास जैसी योजनाओं का लाभ भी इस ग्रामसभा को नही मिल पा रहा हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.