Halloween party ideas 2015

  देहरादून:

श्रीमद् भागवत ज्ञान महायज्ञ के द्वितीय दिवस प्राचीन श्री शिव मंदिर धर्मपुर चौक देहरादून में वार्षिक उत्सव के उपलक्ष में आयोजित ज्ञान यज्ञ में पूज्य व्यास आचार्य श्री नत्थी प्रसाद उनियाल  ने अपने मुखारविंद से सभी भक्तों को सरल और सहज वाणी से कथा का महत्व बताया, व्यास जी ने कहा व्यास और नारद जी का संवाद है

वह संवाद जन कल्याण के लिए हितार्थ है क्योंकि वह तो निमित्त मात्र हैं बाकी सारी लीलाएं तो प्रभु इच्छा से हो रही है कथा के माध्यम से पूज्य व्यास जी ने महाभारत की कथा का भी श्रवण कराया किस प्रकार से जब परमात्मा चाहता है जैसा चाहता है वह सब उसी प्रकार से होता चला जाता है कौरव पांडव भीष्म पितामह कुंती धृतराष्ट्र विदुर इत्यादि की लीलाओं का वर्णन और किस प्रकार महाभारत युद्ध हुआ यह सारे वर्णन व्यास जी ने बड़े सरलता से भक्तों को बताया और अपना यह जन्म कैसे सुधर सके विस्तार से बताया
.कथा की यजमान मंदिर समिति के उपप्रधान आत्माराम शर्मा राकेश पंडित मोना काला गीता राणा रहे आज का प्रसाद रावत स्वीट शॉप वह मोना काला की ओर से दिया गया
 कथा में सम्मिलित सभी पदाधिकारी गण कार्यकारिणी सदस्य क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालु माताओं बहनों ने भाग लिया इसके साथ ही प्रसाद में सभी भक्तों को तुलसी आंवले के वृक्ष वितरण किए गए  पॉलिथीन का भविष्य का बहिष्कार करें इसके बारे में बताया गया


एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.