Halloween party ideas 2015

रुद्रप्रयाग;

जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल की अध्यक्षता में जिला कार्यालय कक्ष में बेटी बचाओ, बेटी पढाओं, कार्यशाला की बैठक सम्पन्न हुई। 
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जिला स्तर पर, ब्लाॅक स्तर ,न्याय पंचायत, एवं स्थानीय मेलों में बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं का व्यापक प्रचार प्रसार नुक्कड नाटक के माध्यम से कराया जाय।

उन्होने कहा कि जनपद की महिला प्रधान एवं महिला मंगल दल को ब्लाॅक स्तर पर बुलाकर बेटी बचाव, बेटी पढ़ाओ की बैठक की जाय जिससे हर गांव में व्यापक प्रचार-प्रसार हो सके। जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी व्यक्ति भ्रूण हत्या की सूचना प्रशासन एवं बाल विकास विभाग को देगा उसका नाम गोपनीय रखते हुए दो हजार रूपये का नगद दिया जायेगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि जिस परिवार में बालिका होने पर सेल्फी के माध्यम से प्रशासन एवं बाल विकास विभाग को अवगत करायेगा उस परिवार को पुरस्कृत किया जायेगा। साथ ही बालिका का जन्मदिन धूमधाम से मनाये जाने वाले माता-पिता को सम्मानित किया जायेगा। साथ ही  कहा कि बेटा और बेटी को एक तरह की शिक्षा दी जाय जिससे बेटा और बेटी में किसी प्रकार का भेदभाव न हो।   
      इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी एन.एस.रावत, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 एस.के. झा, जिला कार्यक्रम अधिकारी हिमांषु बडोला, बाल विकास अधिकारी देवेष्वरी कुंवर, सुपरवाइजर सुधा त्रिपाठी, अनिता रावत, उर्मिला मैठाणी, षिल्पी, मीनाक्षी सिंह, पुष्पा खत्री, छुम्मा देवी पटवाल, हंसी, महेष्वर प्रसाद भट्ट आदि उपस्थित थे।  
                                       

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.