Halloween party ideas 2015



हरिद्वार.


 : बीएचईएल चिकित्सा विभाग द्वारा एचआईटी,जौलीग्रांट एवं मुस्कान फाउंडेशन के सहयोग से नेत्रदान” विषय पर स्वर्ण जयंती हाल में एक सार्वजनिक व्‍याख्‍यान एवं शिविर का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का उदघाटन श्री संजय सिन्हा, महाप्रबन्धक (मानव संसाधन, सम्पदा एवं एमडीएक्स), डॉ मनु सक्सेना, मुख्य चिकित्सा सेवाएं, डॉ दास, डॉ अनुराधा राज (जौलीग्रांट अस्पताल) एवं नेहा मलिक, अध्यक्षा (मुस्कान फाउंडेशन) ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया । 

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डॉ अनुराधा राज (जौलीग्रांट अस्पताल) ने नेत्रदान की प्रक्रिया एवं उससे सम्बन्धित जानकारी पर विस्तार से प्रकाश डाला । डॉ मनु सक्सेना, मुख्य चिकित्सा सेवाएं ने आज के युग में नेत्रदान की महत्ता एवं उसके प्रति जागरुकता पैदा करने पर जोर दिया ।

इस अवसर पर बडी संख्या में भेल के अनेक वरिष्ठ अधिकारी,मुस्कान फाउंडेशन के सदस्य श्री नीरज मलिक, डॉ शिवाली, डॉ इशिका, भेल के अनेक चिकित्सक तथा बडी संख्या में कर्मचारी एवं उनके परिजन उपस्थित थे । कार्यक्रम का सफल संचालन डा. एस दास, प्रमुख (नेत्र रोग) एवंडा. ए. के. झा ने किया ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.