Halloween party ideas 2015

देहरादून;

कल पुलिस मुख्यालय देहरादून में “एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स” उत्तराखण्ड के सम्बन्ध में एक गोष्ठी आयोजित की गयी। जिसमें जनपद देहरादून/हरिद्वार के स्कूल/कोलेजों/एन0जी0ओ0 के द्वारा ड्राग्स के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी।

बैठक की अध्यक्षता अशोक कुमार पुलिस महानिदेशक अपराध/कानून व्यवस्था द्वारा की गयी। अशोक कुमार द्वारा बताया गया कि प्रत्येक जनपद में एण्ट्री ड्राग्स कामेटी स्थापित की जायेगी।साथ ही 9412029536 व्हाट्सएप्प नंबर जारी किया गया,।जिसमें कोई भी क्यक्ति ड्राग्स से सम्बन्धित सूचना दें सकता है।

सूचना देने वाले का नाम,पता पूणतय गोपनीय रखा जायेगा। प्रत्येक जनपदप्रभारी अपने-अपने जनपदों में पडने वाले स्कूल/कोलेजों में समय-समय में जाकर ड्राग्स से सम्बन्धित वर्कशाप आयोजित करने के निर्देश दिये गये, साथ ही यदि कोई बच्चा ड्राग्स से पीडित पाया जाता है, तो उसको Rehab centre/psychiatrist के साथ समन्वय कायम कर बच्चे के साथ-साथ पीडित बच्चे के माता-पिता के साथ भी कॉउंसलिंग कराने के निर्देश दिये गये। साथ ही सभी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अपने-अपने जनपदों माह में एक बार एण्ट्री ड्राग्स कामेटी की बैठक आवश्यक लेगे।

साथ ही रिधिम अग्रवाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0टी0एफ/प्रभारी नोडल अधिकारी एण्ट्री ड्राग्स ट्रास्क फोर्स द्वारा बताया गाया कि यह अभियान राज्य के 13 जनपदों में चलाया जायेगा। साथ ही बताया कि विशेषकर माईनर बच्चें जोकि 13 साल से 18 साल की आयु वर्ग के बच्चें इस अभियान का मुख्य बिन्दु होगा। पुलिस द्वारा गाठित एण्ट्री ड्राग्स कामेटी द्वारा यदि स्कूलों कोलेजों/विश्वविद्यालयों में यदि कोई भी बच्चों नशा करते हुये पाया जाता है,।तो तत्काल सम्बन्धित संस्थान के खिलाफ भी कार्रवाही की जायेंगी।

साथ ही बताया निम्न मोबाईल पर कोई भी क्यक्ति सूचना दे सकता है। 9412029536 जिसका नाम पता पूर्णतय गोपनीय रखा जायेगा।साथ ही बताया कि एक माह में 145 अभियोग पंजीकृत कर 160 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जनपद चम्पावत की एन्ट्री ड्राग्स टीम द्वारा 9 अभियोगों में 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 25 किलो 250 ग्राम अवैध भांग के पौधों का विनिष्ट्रीकर किया गया है।

अपर पुलिस महानिदेशक,श्री अशोक कुमार एवं प्रभारी एसटीएफ व नोडल अधिकारी श्रीमती रिधिम अग्रवाल द्वारा जनपद चम्पावत द्वारा एन.डी.पी.एस.एक्ट में बेहतरीन कार्य करने पर 5000कैश रिवाड व प्रशस्ति पत्र दिये गये। साथ ही जनपद चम्पावत की एडीटीएफ को टीम आफ दी मंथ चुना गया।

इस दौरान सभी जनपद देहरादून/हरिद्वार के सभी स्कूल/कालेजों/universities के प्रंबन्धक व प्रधानाचार्य व समस्त जनपद के पुलिस अधिकारियों द्वारा मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.