Halloween party ideas 2015

देहरादून;

भारतीय मजदूर संघ से संबंधित आशा स्वास्थ्य कार्यकत्री संगठन ,उत्तराखंड अखिल भारतीय महासंघ द्वारा देश के  प्रधानमंत्री,भारत सरकार श्री नरेंद्र मोदी  को आशाओं की ओर से आभार प्रकट किया है कि  जन संवाद कार्यक्रम के माध्यम से उन्होंने आशाओं के   लाभार्थ घोषणा की ।
उन्होंने कहा कि मेरी लाखों भुजाएं आशाएं उनको जो केंद्र का प्रोत्साहन राशि मिलती है उसमें दोगुना करने का फैसला लिया है ।सभी आशाओं को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना ,सुरक्षा बीमा योजना का 400000 का  निशुल्क बीमा सुनिश्चित करने का फैसला लिया।
साथ ही आशाओं,आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों और सहायक कार्यकत्रियों के वेतन में भी बढ़ोतरी की गयी है।

उत्तराखंड की समस्त आशाओं में खुशी की लहर है, सभी ने माननीय प्रधानमंत्री का आभार प्रकट किया। जिसमें प्रदेश  की महामंत्री ललितेश विश्वकर्मा , प्रदेश की कोषाध्यक्ष गंगा गुप्ता , आरती थापा , विजयलक्ष्मी, वासु पवार, कविता, नंदा ,सुमति  ,माया ,मीनाक्षी बबीता ,मीना सिंह ,बिना भट्ट ,ममतेश आदि शामिल थे
      

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.