देहरादून;
होलसेल केमिस्ट एसोसिएशन द्वारा 09/09/2018 दिन रविवार को एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन करने जा रहा है। इस आयोजन में हर साल की भांति 50 बार रक्तदाता कुंवर पियुष मौर्य व ब्लड बून इस भव्य कार्यक्रम का संयोजन कर रहे है।
इस विशाल शिविर में प्रकाश पंत कैबीनेट मंत्री मुख्य अतिथि होंगे व ताजवीर सिंह (ड्रग कंट्रोलर उत्तराखंड )श्री गौरव सिंह( ड्रग लाइसेंसिंग अथॉरिटी) व श्री नीरज सिंह (दवा निरीक्षक) विशिष्ठ अतिथि होंगे।
होलसेल केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अनूप डंग व शिविर के संयोजक कुंवर पियुष मौर्य ने सभी 18 साल से ऊपर के नौजवानों से इस सामाजिक रक्तदान शिविर में हिस्सा लेने की अपील की ताकि गरीबों को वक्त बेवक्त निशुल्क रक्त उपलब्ध कराया जा सके।
अध्यक्ष अनूप डंग ने बताया कि हमारी संस्था पिछले 10 वर्षों से लगातार इस सामाजिक कार्य को करती आ रही है ।इस के अलावा संस्था कई अन्य सामाजिक कार्यों जैसे गांवो में निशुल्क चिकित्सा शिविर , गरीब कन्या विवाह आदि का भी आयोजन करवाती रहती है। शिविर सन्योज़क मौर्य ने सभी नौजवानों से इस पुण्य के काम में एक जुट होकर रक्तदान करने की अपील की है । पीयूष जी ने बताया कि व 30 साल की उम्र में वे 50 बार रक्तदान कर चुके है व रक्तदान करने से किसी भी तरह की कोई परेशानी नही होती व ह्रदय से सम्बन्धित हर बीमारी से मुक्ति मिलती है ।
इस शिविर को सफल बनाने हेतु श्री शैलेन्द्र गुप्ता, मनीष नंदा.संजीव तनेजा,अशोक अरोड़ा.आशीष कुमार, गोपाल भोला,आकाश प्रभाकर.नीरज जैन,मनीष भाटिया देवेन्द्र सिंह.मनु भाटिया ,नितिन गुप्ता ,विमल चौधरी ,गोविन्द वाधावा आदि ने पूर्ण सहयोग दिया है। इस शिविर को अधिक सफल बनाने हेतु अपना आसरा, मिशन न्यू इंडिया ,साई सेवा समिति, राष्ट्रीय बजरंग दल, अर्पित फाउंडेशन आदि संगठनों से भी सहयोग की अपील की गई है । शिविर में आये समस्त रक्तदाताओं को संगठन की तरफ से विशिष्ट प्रमाण पत्र अल्प आहार व उपहार दिया जाएगा!
.png)
एक टिप्पणी भेजें