हरिव्दार ;
ऱोशनाबाद पुराने शराब ठेका के पास किराये पर रहनेवाला युवक अपने कमरे में मृत पाया गया। परिजनो का मोबायल नम्बर ना मिलने से उसके परिवार से संम्पर्क नहीं हो पाया।सूचना मिलने पर थाना सिडकुल पुलिस मौके पर पहुची।
तलाशी में ऐक सैमसंग कम्पनी का मोबाइल तथा बैंक पासबुक व पेन कार्ड आधारकार्ड आदि कागज प्राप्त हुये।
इस समय मृतक विजय पुत्र भोले शराब ठेके के पास स्थित कैंन्टीन में कार्यरत था और घटनास्थल पर मिले कागजों के आधार पर वह गॉजीपुर उ. प्र .का रहने वाला है।
लोगो के अनुसार देर रात दिनांक 06-09-2018 को शराब पीकर आया और कमरे में सो गया।
दोपहर तक बाहर आहट ना होने से लोगो ने दरवाजे को खोला तो मृत अवस्था में मिला! मौत का रहस्य अभी तक सामने नहीं आया! पुलिस ने पंचनामा भर कर लाश को शवविच्छेदन गृह भेजा।
रिपोर्ट शिवाकान्त पाठक हरिद्वार
.png)
एक टिप्पणी भेजें