ऋषिकेश ;
विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आज बापू ग्राम बस्ती में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ स्वच्छता अभियान में प्रतिभाग किया ।
इस अवसर बापू ग्राम पंचायती प्रांगण में एक संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि प्रेम चंद अग्रवाल ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण करने के पश्चात कहा है कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने जीवन पर्यंत पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक विकास की बात पहुंचाने के लिए कार्य किया ।
श्री अग्रवाल ने कहा है कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने एकात्मता मानववाद के दर्शन में व्यक्ति से समाज, समाज से राष्ट्र के प्रति अपना चिंतन संपूर्ण देशवासियों को दिया। राजनीति में एक विचार देने का कार्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ने दिया। वे सादगी की प्रतिमूर्ति थे ,उन्होंने सदैव राष्ट्रवादी सोच को आम जन तक पहुंचाने की कोशिश की । उनके द्वारा प्रतिपादित किए गए सिद्धांत को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए हमें उनके पदचिन्हों पर चलना चाहिए ।
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता रविंद्र राणा, कुसुम कंडवाल, अनीता मंमगाई ,प्रदीप दशमाना आदि लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए ।
कार्यक्रम में विपिन पंत सतपाल सिंह, महिपाल सिंह प्रवेश कुमार, रविंद्र, विजय बढोनी, राजेश शुक्ला, गणेश रावत, नितिन गुप्ता, सुंदरी कंडवाल, मुन्नी राजपूत, प्रतिमा देवी, भूपेंद्र राणा, विजेंद्र मोगा, प्रवेश , सुनील कुमार, सुभाष वाल्मीकि आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे ।कार्यक्रम का संचालन संजय चौधरी ने किया ।
एक टिप्पणी भेजें