Halloween party ideas 2015


श्यामपुर :

उत्तम सिंह

गुमानीवाला के रुषाफार्म गुलरानी स्थित शहीद सैनिक विकास गुरूंग मार्ग के बोर्ड पर अज्ञात असमाजिक व शरारती तत्वो ने कीचड़ व मिट्टी पोत कर खराब करने से क्षेत्र में भारी आक्रोश हो गया है।
16 जून को जम्मूकश्मीर के नॉशेरा सेक्टर में देश की रक्षा में अपने प्राणों की बाजी लगाने वाले शहीद विकास गुरूंग के पिता रमेश गुरूंग ने इसे देश के लिए  शहीद का अपमान बताते हुए ओछी हरकत करने वालो के खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।
मौके पर आई डी पी एल चौकी इंचार्ज रघुवीर कपरूवाण ने कार्यवाही कर अपराधियों को जल्द पकड़ने का आश्वसन परिजनों व ग्रामीणों को दिया ।
अभी देश के लिए शहीद हुए वीर सैनिक विकास गुरंग की चिता शांत भी न हुई थी कि क्षेत्र के असमाजिक व शरारती तत्वो ने बीती रात्रि के समय  विकास गुरंग के नाम से  लगाये गए शिलालेख पर कीचड़ व मिट्टी पोत कर क्षेत्र की फिजा को खराब व बदनाम करने की नापाक हरकत करने से क्षेत्र में भारी आक्रोश पैदा हो गया है।
वार्ड मेम्बर धर्म सिंह थापा ने बताया कि शहीद सैनिक के पिता  रमेश गुरंग हमेशा की भांति आज भी मोर्निंग वॉक पर निकले थे।
जब वे शहीद विकास गुरंग मार्ग लिखे बोर्ड को  कीचड़ व मिट्टी पोती देख कर सदमे से दंग रह गए। उन्होंने पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य विपिन पन्त व सामाजिक कार्यकर्ता रणजीत सिंह थापा को इसकी जानकारी दी। जल्दी ही इसकी भनक ग्रामीणों को भी हो गई। उ
न्होंने विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल के साथ ही पुलिस को घटना से अवगत कराया। गुस्साये ग्रामीण पुलिस चौकी जा धमके तथा शरारती असमाजिक तत्वो को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।
ग्रामीण नत्थीलाल सेमवाल का कहना था कि रात्रि के समय यहां जुआ खेलने वाले, शराबियों, नशेड़ियों व असमाजिक तत्वो का जमघट लगा रहता है।वहां से  गुजरती महिलाओं व युवतियों पर ये असमाजिक तत्व फब्तियां कसते है जिससे उनका वहां से होकर गुजरना मुश्किल भरा हो जाता है।
मौके पर पहुंचे आई डी पी एल चौकी इंचार्ज रघुवीर कपरूवाण ने अपराधियो को जल्द पकड़ने का आश्वासन शहीद के परिजनों व ग्रामीणों को दिया।

कहा कि जल्द ही नशा व यहां वहां आवारा घूम रहे युवको व असमाजिक तत्वो की धरपकड़ का अभियान चलाया जाएगा। आक्रोश व्यक्त करने वालों में किशोर पैन्यूली, रणजीत थापा, अजित गुरंग, रमेश थापा, यश बहादुर, आशा देवी, सुरेश चन्द देवेंद्र पहलवान, अनिता प्रधान, राजेश, आजाद सिंह पुंडीर, मलकीत सिंह आदि  मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.