Halloween party ideas 2015

चमोली  ;

 समाज सेवा एवम  राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय युवा नेता मोहन सिंह रावत ने अपने क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर काम किया है । गैरसैंण के गांव  पांचाली के रहनेवाले मोहन सिंह ने बताया कि  लोगों को अपनी मूलभूत सुविधाएं प्राप्त करने जे लिए  10 किमी पैदल दूरी  तय करनी पड़ती थी है ,उन्हें गांववासियों का यह  दर्द समझ आया और इसीलिए उन्होंने घर घर तक सड़क निर्माण कार्य कराया और जरूरतमंदो का साथ दिया।

 उनका दृढ़ निश्चय है कि जनप्रतिनिधि या आम आदमी के रूप में भी वे कभी अपने कर्तव्य से नही डिगेंगे। उन्होंने  जनता के आशीर्वाद और  सहयोग से अपने गांव में इंटर कॉलेज व घर घर तक सड़क  पहुंचाने का काम किया है ।

2014 में उन्हें ग्राम सभा की सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उन्होंने वहां भी अपनी ग्राम सभा में हर घर शौचालय व सरकार की सभी योजनाओं का प्रचार प्रसार  व  धरातल पर उतारने का काम किया है। और अभी भी  प्रयासरत हैं ।

उन्होंने अपनी आउटसोर्सिंग कंपनी रावत सिक्योरिटी एंड मैनपावर सर्विस के द्वारा क्षेत्र के कई बेरोजगार युवाओं को प्राइवेट सेक्टर में नौकरी देने का काम किया है और आगे भी बेरोजगार युवाओं को मौका देत रहेंगे। इसके अतिरिक्त निजी प्रयासों से भी ,वे हम अपने माध्यम से सभी गरीब लोगों  की सेवा में  तत्पर रहते हैं ।समाज सेवा में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं।


एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.