डोईवाला;
शहीद दुर्गामल्ल राजकीय महाविद्यालय डोईवाला कॉलेज मैं छात्र संघ चुनाव के परिणाम घोषित हुए, जिसमे अध्यक्ष पद के लिए निशांत मिश्रा अभाविप 13 मतों के अंतर से निर्वाचित जबकि ,उपाध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय(अभाविप के बागी) सुरेखा राणा ने अपने प्रतिद्वंदी को 71 मतों से हराकर जीत प्राप्त की है।
सचिव पद पर पंकज कुमार, सहसचिव पर मोहित कक्कड़ ने बाजी मारी।
निधि शर्मा कोषाध्यक्ष और सिमरन ने छात्र प्रतिनिधि के रूप में विजय हासिल की। महाविद्यालय में कुल 82 प्रतिशत वोटिंग हुई, 1046 छात्रों ने अपने मत का प्रयोग किया।
परिणाम घोषित होने के बाद अभाविप बागी और अभाविप के बीच झड़प इतनी बढ़ गयी कि नौबत हाथापाई तक आ गयी। जिस कारण, कुछ छात्र चोटिल भी हो गए।
प्राथमिक उपचार के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
सुरेखा राणा के समर्थकों ने थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया।
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, ततपश्चात ही आगे की कार्यवाही अंजाम दी जाएगी।
.png)
एक टिप्पणी भेजें