Halloween party ideas 2015

डोईवाला;

कल रात हुई मूसलाधार बारिश से डोईवाला के बुल्लावाला,झबरावाला क्षेत्र में  भारी नुकसान हुआ। अन्य स्थानों से भी नुकसान की खबर है। भूमि कटाव के कारण  कई स्थानों पर पानी गांव में घुस आया । खेतों में खड़ी हुई गन्ने की फसल को इससे सबसे अधिक नुकसान हुआ है। लगभग 80 प्रतिशत नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
जंगलात की चौकी के निकट  सफी गुज्जर के दो मकान नाले से अचानक आये, भयंकर पानी मे बह गए साथ ही 2-3  मवेशी भी पानी की भेंट चढ़ गए। कुछ गुज्जरों के घर टूट भी गए । और जानवरों के लिए लाया गया  सभी चारा भी बह गया।किसी प्रकार से उन्होंने जान  बचाई। ।

बुल्लावाला में ही जंगलात की बाउंड्री  भी टूट गयी है। वन विभाग द्वारा पूर्व में कराए गए समस्त कार्य बढ़ की भेंट चढ़ गए।
मारखम ग्रांट के प्रधान परमिंदर का कहना है कि इतना पानी हमने कभी नही देखा, ये पानी जंगल से कहां से आया जैसे कि बाढ़ आ गयी हो और अपने साथ पेड़ और पत्थर लरए  आया जिस कारण पेड़ जगह कह फंस गए और जमीन में पत्थरों ने बड़े बड़े गड्ढे कर दिए।
बुल्लावाला में भी मुस्लिम बस्ती में लोगों के घरों में पानी और मिट्टी घुसने की सूचना है ।कुल मिलाकर सैकड़ों बीघा जमीन में खड़ी फसल बर्बाद हो गयी है।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.