डोईवाला;
जनपद में चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना डोईवाला पुलिस ने आदतन अपराधी(दुराचारी गण) जो कि विगत 05 वर्ष में जेल गए है, उन अभियुक्तों का सत्यापन एवं सक्रिय अपराधियों के सत्यापन के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए, एक गुंडे पर गुंडा अधिनियम की कार्रवाईके तहत जिला बदर किया।
विनोद कुमार , उम्र 49 वर्ष ,पुत्र ओमकार दास निवासी चंडी प्लांटेशन ,लालतप्पड़ ,थाना डोईवाला ,देहरादून को जिला मजिस्ट्रेट देहरादून को गुंडा अधिनियम के अंतर्गत आपराधिक इतिहास एवं गतिविधियों के मद्देनजर हेतु जिला बदर किया गया है।
अभियुक्त विनोद कुमार को हरिद्वार बॉर्डर पर वाहन में बिठाकर 06 माह तक जिले में प्रवेश न करने की हिदायत देते हु दिनांक 26-09-2018 से जिला बदर किया गया है।
वहीं दूसरी अजर अवैध खनन में थाना डोईवाला पुलिस ने एक ट्रेक्टर ट्राली सीज की है।
दिनाँक 26/09/18 को चौकी लालतप्पड़,थाना डोईवाला पुलिस द्वारा अवैध खनन के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जाखन नदी में अवैध खनन करते एक टैक्टर ट्राली को पकड़ कर "अवैध खनन में सीज किया" गया है। टैक्टर ट्राली सं0-Uk-07C-9846 मय ,चालक ,तारा सिंह पुत्र सरजीत सिंह, निवासी - अखेड़ा ,नहटौर थाना नहटौर जिला बिजनौर उ0 प्रदेश पकड़े गए है।
शांतिभंग में डोईवाला पुलिस ने 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है---26/09/18 को ही थाना डोईवाला, चौकी लालतप्पड़ पुलिस द्वारा दो व्यक्तियों को शांति भंग में गिरफ्तार किया गया, जिन्हें उप जिलाधिकारी डोईवाला के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया।
शांति भंग में गिरफ्तार व्यक्ति, आयुष पाल पुत्र दिनेश पाल निवासी रेशम माजरी, थाना डोईवाला देहरादून उम्र -19 वर्ष और सहजाद उर्फ गुल्लू पुत्र शमशुद्दीन निवासी लालतप्पड़ थाना डोईवाला जिला देहरादून उम्र -29 वर्ष बताया गया है।
.png)
एक टिप्पणी भेजें