रायपुर;
पिछले दिनों 18 सितम्बर को बालावाला में बालाजी ट्रेडर्स के पीछे ईंट व बजरी सप्लायर आदेश बालियान पुत्र स्व0 श्री गोपीचन्द बालियान निवासी बी-03, स्काईलाईन अपार्टमेन्ट राजेश्वरी नगर सहस्त्रधारा रोड देहरादून की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी।
इसी क्रम में हत्या के अभियुक्तों को शरण देने वाला रोहित तोमर ऋषिकेश क्षेत्र में टिहरी विस्थापित कॉलोनी में है, ऐसी सूचना की पुष्टि होने पर थाना रायपुर द्वारा ,तुरन्त एक टीम ऋषिकेश क्षेत्र में रवाना की गई और टिहरी विस्थापित कॉलोनी गली न0 4 ऋषिकेश से घटना में सम्मिलित रोहित तोमर पुत्र विनय तोमर निवासी विराल थाना रमाला ,जिला बागपत ,उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त वाहन मोटरसाइकिल स0 HR 98 V1180 भी बरामद की गई ।K
एक टिप्पणी भेजें