रूडकी:
राजकीय प्राथमिक विद्यालय भौरी में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।इस मौके पर विद्यालय से स्थानांतरित होकर गये गये शिक्षक दारा सिंह यादव का विदाई समारोह भी मनाया गया। शिक्षक दारा सिंह यादव ने विद्यालय को दो पंखे, मध्याह्न भोजन के बर्तन रखने के लिये 2 कैरेट, व भोजन माताओ के लिये वस्त्र दिये।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि राष्ट्रपति भारत रत्न डॉक्टर सर्वपल्ली राधा कृष्णन के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि अध्यापक समाज का दर्पण होता है। अध्यापकों का सदैव संस्कारों से परिपूर्ण होना चाहिए।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि राष्ट्रपति भारत रत्न डॉक्टर सर्वपल्ली राधा कृष्णन के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि अध्यापक समाज का दर्पण होता है। अध्यापकों का सदैव संस्कारों से परिपूर्ण होना चाहिए।
उन्होंने कहा है कि डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन अपनी बुद्धिमतापूर्ण व्याख्याओं, आनंददायी अभिव्यक्ति और हंसाने, गुदगुदाने वाली कहानियों से अपने छात्रों को मंत्रमुग्ध कर दिया करते थे। वे छात्रों को प्रेरित करते थे कि वे उच्च नैतिक मूल्यों को अपने आचरण में उतारें। वे जिस विषय को पढ़ाते थे, पढ़ाने के पहले स्वयं उसका अच्छा अध्ययन करते थे। दर्शन जैसे गंभीर विषय को भी वे अपनी शैली की नवीनता से सरल और रोचक बना देते थे। प्रधानाध्यापक ललित गुप्ता ने कहा है कि शिक्षा के क्षेत्र में डॉ. राधाकृष्णन ने जो अमूल्य योगदान दिया वह निश्चय ही अविस्मरणीय रहेगा।
वे बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। यद्यपि वे एक जाने-माने विद्वान, शिक्षक, वक्ता, प्रशासक, राजनयिक, देशभक्त और शिक्षा शास्त्री थे, तथापि अपने जीवन के उत्तरार्द्ध में अनेक उच्च पदों पर कामकरते हुए भी शिक्षा के क्षेत्र में सतत योगदान करते रहे। उनकी मान्यता थी कि यदि सही तरीके से शिक्षा दी जाए तो समाज की अनेक बुराइयों को मिटाया जा सकता है।
इस अवसर पर वक्ताओं ने राधाकृष्णन की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए।विद्यालय से स्थानांतरित होकर गये शिक्षक दारा सिंह यादव को विद्यालय परिवार ने उन्हें विद्यालय मे उनके 10 वर्ष तक के उनके कार्यकाल की यादो से सराबोर कोलॉज भेंट किया।
इस अवसर पर बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये।विशाखा व रूपा के नृत्य ने काफी वाह वाही बटोरी।इस अवसर पर पूर्व विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष मौ0इरफान, डा0भरत,
पुष्पा, संतोष, मीरा, सोनिया, भोजनमाताओं ने भी शिक्षक दारासिंह को पुष्प गुच्छ देकर विदायी दी।मौके पर समस्त विद्यालय शिक्षक ,गणमान्य गांववासी, अभिभावकगण मौजूद रहे।
इस अवसर पर वक्ताओं ने राधाकृष्णन की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए।विद्यालय से स्थानांतरित होकर गये शिक्षक दारा सिंह यादव को विद्यालय परिवार ने उन्हें विद्यालय मे उनके 10 वर्ष तक के उनके कार्यकाल की यादो से सराबोर कोलॉज भेंट किया।
इस अवसर पर बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये।विशाखा व रूपा के नृत्य ने काफी वाह वाही बटोरी।इस अवसर पर पूर्व विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष मौ0इरफान, डा0भरत,
पुष्पा, संतोष, मीरा, सोनिया, भोजनमाताओं ने भी शिक्षक दारासिंह को पुष्प गुच्छ देकर विदायी दी।मौके पर समस्त विद्यालय शिक्षक ,गणमान्य गांववासी, अभिभावकगण मौजूद रहे।
.png)
एक टिप्पणी भेजें