मलेशिया;
दिनांक 16 सितम्बर, 2018 मलेशिया में आयोजित हो रहे एशिया पैसिफिक मास्टर्स एथलेटिक्स मीट में देहरादून निवासी कुसुम चौधरी ने गत दिवस 45 आयु वर्ग में महिला सिंगल टूर्नामेन्ट में कांस्य पदक एवं महिला डबल मुकाबले में रजत पदक प्राप्त किया है।
कुसुम चौधरी जूनियर हाई स्कूल सिरासू, यमकेश्वर पौड़ी में सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत है।
एक टिप्पणी भेजें