ऋषिकेश :
उत्तम सिंह
बेरोजगारी का दंश ऐसा होता है कि व्यक्ति को नही सूझता कि वो की करे, ऐसा ही आ, एम्स के बाहर धरने ओर वैठे निष्कासित कर्मचारी के साथ हुआ।
एम्स से निष्कासित कर्मचारियों ने अनिश्चतकालीन धरने को बारवें दिन क्रमिक अनशन चल रहा है ।अचानक क्रमिक अनशन में बैठा, एक कर्मचारी ने प्रशासन के व्यवहार से दुखी हो, धरने स्थल के सामने पेड़ पर चढ़ बैठा | पुलिस प्रशासन ने बड़ी मशक्कत के बाद पीड़ित को पेड़ से उतारा गया |
उपजलाधिकारी ऋषिकेश ने आश्वासन दिया कि उन्होंने ऋषिकेश एम्स निदेशक को कल 11 बजे प्रातः युवा कर्मचारियों का एक प्रतिनिधि मंडल इस विषय में बात करने का समय लिया है |
विधानसभा अध्यक्ष ने आकर पीड़ित कर्मचारी को आश्वाशन दिया कि उपजिलाधिकारी ऋषिकेश आप सभी की बातों के लेकर एम्स प्रशासन से बात करेंगे |
घटना स्थल पर अमित कंडियाल, अजय बिष्ट ,शैलेंद्र पंवार , देवेश बहुगुणा ,सुमेर सिंह ,दीपक रयाल, गौरव कैन्तुरा, सौरभ रानकोटी, आशीष बुड़ाकोटी, राजमोहन , आशीष बलोनी, योगी रावत, मधु जोशी ,आशुतोष शर्मा, गीताराम उनियाल, विकाश कुलियाल आदि मौजूद रहे ।
.png)
एक टिप्पणी भेजें