उत्तरकाशी :
चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी के गोविंद पशु विहार क्षेत्र के तुमणीय कोट तोक में भालू ने एक व्यक्ति पर हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया।
घायल को यहाँ सीएचसी में भर्ती करने के बाद चिकित्सकों ने देहरादून रेफर कर दिया है।
गोविंद पशु विहार क्षेत्र के तुमणीय कोट तोक में ढाटमीर गाँव निवासी पतीलाल 48 वर्ष पुत्र मदनू लाल बुधवार सायं 6 बजे अपने घर के पास खेतों में काम कर रहा था कि अचानक भालू ने उस पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया।
वहाँ आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह भालू को भगाकर घायल को पीएचसी मोरी लाए, जहाँ चिकित्सकों ने उसे पुरोला रैफर किया।
पुरोला सीएचसी से भी चिकित्सकों ने उसे देहरादून रेफर कर दिया है।
कांग्रेस पार्टी के ब्लाक अध्यक्ष ढाटमीर गाँव निवासी राजपाल रावत ने गोविंद वन्य जीव पशु विहार प्रशासन से घायल को शीघ्र मुआवजा देने की मांग की है।
.png)
एक टिप्पणी भेजें