रुद्रप्रयाग;
भूपेंद्र भण्डारी
जनपद में आज मौसम साफ हो गया है । पांच दिन बाद ज़िले में आज मौसम खुला और धूप खिली। केदारनाथ में भी बारिश थमी।
और हिल टॉप पर बर्फ साफ नजर आ रही है । परंतु यात्रा अभी शुरू नहीं हो पाई है। केदारनाथ पैदल यात्रा हुई शुरू। पहले दल में सोनप्रयाग से रवाना हुए दो सौ श्रदालु। लिनचोनी ने आवागमन के लिए तैयार किया गया पैदल मार्ग। भारी बारिश के चलते सोमवार को रोकी गई थी पैदल यात्रा।
वहीं हेली कम्पनियों की मनमानी के चलते ,दो दिन बाद भी 02 तीर्थयात्रियों के शवों को हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू नहीं किया जा सका है। । दो दिन पहले केदारनाथ में दो तीर्थ यात्रियों की मौत हो गयी थी। मौसम खराब होने व रास्ता टूटने के कारण उनके शव गौरीकुंड नही पंहुच सके। लिनचोनी हेलीपैड पर अभी तक ,दोनों शव पड़े है। जबकि जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने रेस्क्यू के निर्देश दे दिए थे। परिजन भी शव का इंतज़ार कर रहे है और परेशान है।
एक टिप्पणी भेजें