टिहरी;
ब्लाक ,प्रतापनगर, ग्राम सभा बनाली पट्टी रैका के प्राथमिक और जूनियर विद्यायल में पानी बिजली का त्वरित समाधान केवल एक व्हाट्सएप्प मैसेज से हो गया।
वषों से बिजली और पानी की किल्लत झेल रहे बनाली के स्कूल में बिजली विभाग ने एक एसएमएस पर 24 घंटो में दोनो स्कूलों को बिजली की सुविधा दिलाई।
साथ ही जल संस्थान ने भी 24 घंटो में प्रतिक्रिया दिखाई और जूनियर स्कूल को पानी की सुविधाएं दी।
बनाली जूनियर स्कूल का भवन ,कई वर्षों से जर्जर हालत में है ,जिस पर शिकायत कर्ता मुलायम सिंह रावत ने जिलाधिकारी टिहरी को एक मैसेज के माध्यम से जनकारी दी थी। जानकारी देने के 12 घंटो में ही पटवारी बनाली ने स्कूल का सर्वेक्षण किया और 24 घंटो के अंदर तहसीलदार ,प्रतापनागर ने शिक्षा विभाग को रिपोर्ट भेज दी।
शिक्षा विभाग की टीम भी स्कूल का सर्वे कर चुके है।
इस मौके पर प्रधानाचार्य से जब बात हुई तो उन्होंने कहा कि स्कूल में बिजली ओर पानी की सुविधाएं पाकर
बच्चे बहुत खुश है ।
साथ ही उन्होंने कहा कि बेसिक और जूनियर के मध्य में ,जो जर्जर हालत में बिल्डिंग है उसके लिए उनके विभाग ने यंहा का दौरा किया है, शीघ्र ही समाधान भी होगा।
ग्राम प्रधान सतपाल रावत ने जल संस्थान और बिजली विभग का धन्यवाद देते हुए कहा कि स्कूल की बिल्डिंग बहुत ही दयनीय हालत में है। जिसकी सूचना उन्होंने कई सालों से विभाग को दी थी ।लेकिन कोई कारवाई नही हुई । परंतु अब सहयोग के लिए ,उन्होंने डी एम टिहरी का धन्यवाद किया ।
शिकायतकर्ता मुलायम सिंह रावत ने कहा कि अधिकारियों ने एक मैसेज पर कम समय मे ,इतना जल्दी एक्शन लिया। इसके लिए मुकेश रतूड़ी और अन्य स्थानीय जनता उनकीआभारी है ।
.png)
एक टिप्पणी भेजें