डोईवाला;
पंजाब नेशनल बैंक ,डोईवाला में कल उस समय हड़कम्प मच गया जबकि लगभग 10 वर्षीय एक बालिका बैंक से एक व्यक्ति का नोटों से भरा बैग उठाकर भागी।
हुआ यूं कि अपराह्न 1:30 बजे पंजाब नेशनल बैंक से शुगर मिल, डोईवाला का एक कर्मचारी जब बैंक से 35000 रुपये निकलवाने के बाद , बैग को एक तरफ रखकर एक अन्य फॉर्म भरने लगा तो एक 10 वर्षीय बालिका चुपके से उसका बैग उठाकर बैंक से बाहर निकली। यह हरकत एक महिला ने उसे करते हुए देखा तो बैग के मालिक को बताया जिससे वो उसके पीछे दौड़ा। और भी व्यक्ति बालिका को पकड़ने दौडे, तो वह बैग वहीं छोड़कर आगे दौड़ गई। कुछ दूरी के बाद उसे देहरादून हरिद्वार ऋषिकेश रोड से पकड़ लिया गया।
सूचना दिए जाने पर पुलिस भी वहां पंहुची। उसे पकड़े जाने पर पता चला कि लड़की मध्यप्रदेश से है, उसका नाम सोनी है। उसने चोरी के मकसद से बैग उठाया था। उससे पहले उसने बैग से ही रुपये चोरी करने के लिए बैग में ब्लेड भी मारा था,परंतु असफल रही।
बालिका ने बताया कि वह और उसका परिवार रेलवे स्टेशन डोईवाला में रह रहे है। अभी तक उसके माता पिता का पता नही चल पाया है। पुलिस की पूछताछ जारी है।
ज्ञात हो कि रेलवे स्टेशन, डोईवाला से लेकर भानियावाला तक विभिन्न स्थानों पर 8 से 10 साल तक कि बलिकाओं के समूह यदा कदा गली मोहल्लों में भी देखे गए है और वे विभिन्न स्थानों पर भीख मांगती है या भोजन मांगती रहती है। जो कि अन्य राज्यों से लाई हुई प्रतीत होती है। अवश्य ही इनके पीछे किसी गिरोह के सक्रिय होने का हाथ है।
.png)
एक टिप्पणी भेजें