नरेंद्र नगर;
Vachaspati Rajyapal
यहां स्थित धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय छात्र संघ चुनाव की तिथि जैसे- जैसे नजदीक आती जा रही है वैसे- वैसे चुनाव प्रचार चरम पर पहुंचता जा रहा है।
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ,एनएसयूआई और आर्यन ग्रुप ने अपने अपने प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए कॉलेज की परिसर तक जुलूस निकाला। सभी संगठनों ने अपने अपने प्रत्याशियों की जीत का दावा करते हुए बड़ी संख्या में छात्रों को एकत्रित कर अपने-अपने जुलूस को प्रत्याशी के शक्ति परीक्षण के रूप में जोर आजमाइश की पूरी कोशिश की।
अक्सर शांत और बहुत कम संख्या वाले इस ऐतिहासिक नगर को छात्र संघ चुनाव में इन दिनों गुलजार लग रहा है।
वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए हर ग्रुप का प्रत्याशी जी-तोड़ कोशिश करने पर लगा है।
महाविद्यालय छात्र संघ चुनाव अधिकारी डॉक्टर हिमांशु जोशी ने बताया कि नामांकन के अंतिम दिन अध्यक्ष पद के लिए अंकिता भट्ट ,रवि थापा और सागर ने तथा उपाध्यक्ष के लिए दिनेश सिंह चौहान व राकेश सिंह, सचिव पद पर अक्षत कर्णवाल व कुमारी शिल्पा ने सह सचिव पद पर अनिल, कोषाध्यक्ष पद कुमारी मोनिका, तथा कार्यकारिणी सदस्य हेतु शिवानी मनवाल यू आर के लिए ओम प्रकाश तथा दिनेश चौहान नहीं नामांकन किया है।
चुनाव अधिकारी डॉ हिमांशु जोशी ने बताया कि जांच के बाद प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन 6 सितंबर को 10:30 बजे नाम वापसी इसी तिथि को 10:30 से 12:30 बजे तक तथा 8 सितंबर को 9:00 से 1:00 बजे तक मतदान और इसी तिथि को मतगणना 2:00 बजे से इसके तुरंत बाद परिणामों की घोषणा और उसके तुरंत बाद विजयी प्रत्याशियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी।
.png)
एक टिप्पणी भेजें