नरेंद्रनगर :
वाचस्पति रयाल
वाचस्पति रयाल
अधिकांश पदों पर एनएसयूआई का कब्जा, ABVP का हुआ सफाया, आर्यन ग्रुप के रवि थापा अध्यक्ष निर्वाचित, उत्तराखंड स्टूडेंट फेडरेशन ने निर्विरोध 2 पदों पर किया कब्जा।
धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर छात्र संघ चुनाव बगैर किसी बाधा के संपन्न हो गया।
अध्यक्ष पद पर आर्यन ग्रुप के रवि थापा ने बाजी मारी उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सागर को 110 मतों से पराजित किया अध्यक्ष पद पर रवि थापा को 246 अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सागर को 136 तथा एनएसयूआई की अंकिता भट्ट को 117 मत प्राप्त हुए।
उपाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के दिनेश सिंह चौहान ने उत्तराखंड स्टूडेंट फेडरेशन के राकेश सिंह को 29 मतों से पराजित किया चौहान को 262 और राकेश को 233 मत प्राप्त हुए।
अध्यक्ष पद पर आर्यन ग्रुप के रवि थापा ने बाजी मारी उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सागर को 110 मतों से पराजित किया अध्यक्ष पद पर रवि थापा को 246 अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सागर को 136 तथा एनएसयूआई की अंकिता भट्ट को 117 मत प्राप्त हुए।
उपाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के दिनेश सिंह चौहान ने उत्तराखंड स्टूडेंट फेडरेशन के राकेश सिंह को 29 मतों से पराजित किया चौहान को 262 और राकेश को 233 मत प्राप्त हुए।
सचिव पद पर एनएसयूआई की कुमारी शिल्पा ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की अक्षत कर्णवाल को 157 मतों के भारी अंतर से हराया शिल्पा को 317 और अक्षत को 160 मत प्राप्त हुए। सह सचिव पद पर उत्तराखंड स्टूडेंट फेडरेशन के अनिल निर्विरोध चुने गए। जबकि कोषाध्यक्ष पद पर मोनिका निर्विरोध चुनी गई। कार्यकारिणी के लिए उत्तराखंड स्टूडेंट फेडरेशन की शिवानी मनवाल निर्विरोध चुनी गई ।
विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के लिए एनएसयूआई के दिनेश चौहान ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के ओमप्रकाश को कांटे की टक्कर में 1 वोट से पराजित किया। चौहान को 131 वह ओमप्रकाश को 130 मत प्राप्त हुए। छात्र संघ चुनाव के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर हिमांशु जोशी ने विजय पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
विजयी प्रत्याशियों ने ढोल-नगाड़ों के साथ बाजार के मुख्य मार्गो में विजय जुलूस निकाला पटाखे फोड़े और मिठाइयां बांटी, समर्थक छात्र-छात्राओं ने अपने उम्मीदवारों के पक्ष में जमकर नारेबाजी की मुख्य मार्ग पर छात्रों की भारी भीड़ से कुछ देर के लिए यातायात भी अवरूद्ध रहा।
.png)


एक टिप्पणी भेजें