ऋषिकेश :
उत्तम सिंह
बृहस्पतिवार को हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत केंद्रीय विद्यालय रायवाला में पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें हिंदी शब्दकोश, हिंदी कविता, हिंदी कहानियां, हिंदी में लिखित पुस्तकों को प्रदर्शित किया गया, वरिष्ठ शिक्षिका गुंजन श्रीवास्तव ने बताया कि विद्यालय में 14 से 28 सितंबर तक हिंदी पखवाड़ा मनाया जा रहा है जिसमे विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया
इसी कड़ी में आज पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया इस तरह की गतिविधियों से बच्चों में हिंदी के प्रति लगाव पैदा होता है। पुस्तकालय अध्यक्ष सुनील सैनी ने बताया कि इस प्रदर्शनी में लगभग 1000 महत्वपूर्ण हिंदी में प्रकाशित किताबों को रखा गया है, जिसमे शब्दकोश, जीवन परिचय, कहानियां, जीवन दर्शन, प्रेरक पुस्तके व हिंदी के जाने माने लेखकों की किताबें रखी गई है।
जिसमें प्रेमचंद , शरतचंद, ए पी जे अब्दुल कलाम, जयशंकर प्रसाद, आचार्य चतुरसेन, मुल्कराज आनंद, बंकिम चंद्र चटोपाध्याय, विवेकानंद, द्वारा लिखित पुस्तकें बच्चों ने खूब पसंद की, बच्चों ने हिंदी कहानियां व जीवन परिचय की किताबों को पुस्तकालय से प्राप्त की, इस दौरान लगभग 150 किताबें बच्चों ने ग्रहण की, इस अवसर पर एस पी सिंह, उषा गर्ग, माधवी, रामचंद्र, मंजू वर्मा, मनमोहन नेगी, निशा गुप्ता, शिवकुमार, मधु अरोड़ा, जे दी ध्यानी सहित सभी शिक्षक मौजूद रहे ।
.png)
एक टिप्पणी भेजें