उत्तरकाशी;
दिलीप कुमार
बड़कोट राजकीय महाविधालय के छात्र संघ के चुनावी नतीजे घोषित हो गए है।
;अध्यक्ष पद में अभाविप के आशीष पंवार और आरपीबी के धनवीर सिंह को बराबर मत मिले। अतः अध्यक्ष पद पर नतीजा टाई रहा ।
अध्यक्ष पद पर अभाविप आशीष पंवारऔर रवाई पर्वत बंगान के धनवीर के प्रत्याशियो का रहेगा छह छह माह का कार्यकाल।
उपाध्यक्ष पद पर नितिन कुमार आर्यन, सचिव, कोषाध्यक्ष और यूआर पद पर आर्यन ग्रुप ने लहराया परचम।अन्य पदों पर आर्यन विजयी हुआ
सचिव पद पर राकेश राणा, सह सचिव पर तनोज सिंह, कोषाध्यक्ष पद पर प्रवीण कुमार और यूआर पद पर जसपाल विजय घोषित हुए।
.png)
एक टिप्पणी भेजें