डोईवाला;
पब्लिक इंटर कॉलेज डोईवाला में 52 साल बाद चुनावी प्रक्रिया के नए प्रबंधक का चुनाव कर लिय गया है। नए प्रबंधक के रूप में जौलीग्रांट निवासी मनोज नौटियाल को चुना गया है।
प्रबंध समिति के चुनावों के लिए गन्ना समिति के 132 डेलिगेट में से 49 लोगों ने कुल 12 पदों के लिए नामांकन खरीदे थे। लेकिन आपसी सहमति के बाद सभी 12 पदों पर 5 पदाधिकारियों और 7 सदस्यों के निर्विरोध चुनाव संपन्न करवाए गए। नई प्रबंध समिति में माजरीग्रांट निवासी हरपाल सैनी को अध्यक्ष और जौलीग्रांट के मनोज नौटियाल को प्रबंधक की कमान सौंपी गई है। शनिवार को विद्यालय में पर्यवेक्षक के रूप में पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी रणजीत सिंह राणा ने चुने गए पदाधिकारियों और सदस्यों को कार्यभार ग्रहण करवाया।
वहीं पीठासीन अधिकारी त्रिलोक सिंह ने चुनाव की पूरी प्रक्रिया को पढकर उपस्थित लोगों को सुनाया। नए प्रबंधक मनोज नौटियाल ने कहा कि पब्लिक इंटर कॉलेज 1950 के आसपास से डोईवाला में है। और दशकों तक इस कॉलेज का नाम दूर-दूर तक रहा है। लेकिन वर्तमान में कॉलेज की बिल्डिंग जर्जर और छात्र-छात्राओं की संख्या में कमी आई है। इसलिए नई प्रबंध समिति के सामने कई चुनौतियां हैं। जिन पर कार्य करना होगा। वहीं प्रबंध समिति के नए अध्यक्ष हरपाल सैनी ने कहा कि पीआईसी डोईवाला को पहले गन्ना कृषक इंटर कॉलेज के नाम से जाना जाता था। क्योकि इसमें किसानों का ही पैसा लगता था। इस कॉलेज को रेगुलर शिक्षकों के के वेतन के अलावा सरकार की तरफ से कोई मदद नहीं मिलती है।
कहा कि इंटर कॉलेज की काफी जमीन भी है। जिस पर कुछ लोगों ने कब्जा भी किया था। इसलिए स्कूल की जमीन पर बाउंड्री और बिल्डिंग की मरम्म्त की जरूरत है। प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार ने कहा कि कॉलेज में स्टॉफ की कमी है। 14 पद रेगुलर हैं। जबकि 18 पद खाली चल रहे हैं। नई प्रबंध समिति से आशा है कि वो इस तरफ ध्यान देगी। इस अवसर पर ईश्वरचंद पाल, अब्दूल रज्जाक, अनिल सैनी, भुवनेश वर्मा, विक्रम नेगी, राजवीर खत्री, गौरव मलहोत्रा, महेश रावत, शेर सिंह सैनी, अनिता चौहान आदि उपस्थित रहे।
तो इसलिए लगा प्रबंधक को बदलने में 52 साल का समय
डोईवाला। पब्लिक इंटर कॉलेज का पूरे डोईवाला क्षेत्र में 50 के दशक से लेकर 90 के दशक तक दबदबा रहा है। यहां से पढकर लोग ऊंचे-ऊंचे पदों तक पहुंचे हैं।
लेकिन पब्लिक स्कूलों की बाढ आने और दूसरे सरकारी इंटर कॉलेज खुलने से अब ये कॉलेज अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रहा है। इस कॉलेज में प्रबंधक के पद पर 1966 से लेकर अब तक 52 वर्षो तक पूर्व विधायक रणजीत सिंह वर्मा का कब्जा था। इतने लंबे समय बाद प्रबंधक बदले जाने के सवाल पर नए अध्यक्ष हरपाल सिंह ने कहा कि इस कॉलेज में हाथ खड़े करके चुनाव करवाए जाते थे। कुछ लोग इस प्रक्रिया को बदलना नहीं चाहते थे। लेकिन विधिवत चुनाव संपन्न करवाने में 52 वर्षो का लंबा समय लग गया।
प्रबंध समिति के चुने गए नए पदाधिकारी
डोईवाला। अध्यक्ष हरपाल सैनी, उपाध्यक्ष इस्लामुद्दीन, प्रबंधक मनोज नौटियाल, सहायक प्रबंधक रणजोत सिंह, कोषाध्यक्ष कमल कुमार और सदस्य के रूप में उम्मेद बोहरा, हरवंश सिंह, सुंदरलाल बिज्लवाण, गोविंद सिंह, अजीत सिंह, राजेंद्र सिंह रूपचंद आदि को चुना गया है।
.png)
एक टिप्पणी भेजें