ऋषिकेश;
कल पूर्व राज्यमंत्री रमेश उनियाल के निवास/ कार्यालय ढालवाला मुनिकिरेती में ईंटक कांग्रेस ने कार्यकारणी का गठन किया।
प्रदेश महासचिव उत्तराखंड अभिषेक भट्ट ज़िला महासचिव टिहरी आयुष सेमलटी ज़िला सचिव टिहरी ऋतिक कुमार को नियुक्त किया।
इस मौक़े पर प्रदेश अध्यक्ष ईंटक कांग्रेस रविंद्र बिडला ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। पूर्व राज्यमंत्री रमेश उनियाल ने , इस मौके ज़िला अध्यक्ष ईंटक टिहरी आशीष रणाकोटी पूर्व अध्यक्ष नगरपालिका नरेंद्रनगर राजेंद्र राणा , सुशील भारती प्रदेश सचिव आई टी सेल दिनेश सकलानी, दिनेश भट्ट जीतपाल सिंह मुकेश रौतेला विजेंदर पायल विनोद सकलानी मन्नन दिवेदी अभिषेक नेगी अजय पवाँर रोहित चौहान आदि लोग उपस्थित थे
रमेश उनियाल व रविंद्र बिडला ने मज़दूरों से जुड़े मुदो से जुड़ी समयाओ पर प्रकाश डाला ओर मज़दूरों के हितो के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
रमेश उनियाल व रविंद्र बिडला ने मज़दूरों से जुड़े मुदो से जुड़ी समयाओ पर प्रकाश डाला ओर मज़दूरों के हितो के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
.png)
एक टिप्पणी भेजें