देहरादून;
थाना प्रेमनगर में श्रीमती सोनिया पत्नी राजेश निवासी विंग नंबर 3/15 प्रेमनगर देहरादून द्वारा कल दिनाँक 24 सितम्बर की रात्रि में तहरीर दी गई कि उनका ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स प्रेम नगर में खाता है।
जिससे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ₹ 3,32,000/- निकाल लिए है।
बैंक से पता करने पर पता चला है कि यह धनराशि पे0टी0एम0 के माध्यम से निकली गयी है ।
जबकि वादनी का कहना है कि उनके द्वारा ना ही किसी को अपना एटीएम कार्ड की जानकारी दी गई है, ना ही किसी को पासवर्ड बताया गया है, ना ही उनका एटीएम चेंज हुआ है और ना ही उनके मोबाइल में डेबिट के मैसेज दिखाई दे रहे हैं।
लेकिन बैंक से जानकारी करने पर पता चला है कि यह धनराशि पे टीएम से निकली है।
थाने में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें