Halloween party ideas 2015

रूड़की/ पिरान कलियर ;
रागिब नसीम
रात भर लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से दरगाह साबिर पाक के अंदरूनी हिस्से में  फिर से  पानी  भर जाने से  जायरीनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
दरगाह कर्मियों ने अन्य लोगों की मदद से रोज़ा ए साबिर पाक के दरवाज़ों पर कट्टे लगा कर पानी रोकने का प्रयास किया ।लाइट जाने के बाद जेनरेटर भी नही चलाया गया।  सुपरवाइजर अफ़ज़ाल अहमद ने जेनरेटर चलाने पर लगा रखी है ,  दरगाह शरीफ में 3 बजे से  अंधेरा  ही छाया रहा।
पिरान कलियर दरगाह साबिर पाक के अंदरूनी हिस्से में बारिश का पानी भर गया है ।दरगाह शरीफ में मौजूद कुछ दरगाह कर्मियों ने जायरीनों की मदद से दरगाह शरीफ के चारो गेटों पर कट्टे लगा कर पानी रोकने का प्रयास किया गया।
हर वर्ष बारिश के चलते दरगाह शरीफ में जल भराव हो जाता है दरगाह शरीफ के अंदरूनी हिस्से मैं भी पानी भर जाता है ।इस समस्या को देखते हुए पिछले वर्ष 15 लाख रुपये की मोती रकम खर्च कर दरगाह परिसर से पानी की निकासी के लिए 15 लाख रुपये खर्च कर नाला बनाया गया था। इसके अलावा सोहोलपुर रोड दरगाह अब्दाल साहब रोड करोड़ो रुपये खर्च कर नालों का जाल बिछाया गया था। लेकिन उसके बावजूद दरगाह परिसर से पानी की निकासी नही हो पा रही है। नई बस्ती का सारा पानी सड़क के रास्ते दरगाह शरीफ में आ रहा है यानी दरगाह क्षेत्र की सभी सड़के तालाब में तब्दील हो चुकी हैं ।
वहीं दूसरी कलियर वासी पिछले कई दिनों से पिरान कलियर क्षेत्र व दरगाह शरीफ के आस पास बने नालो की सफाई की मांग कर रहे थे ।लेकिन न तो दरगाह प्रशासन ओर न ही नगर पंचायत पिरान कलियर ने समय रहते नालो की सफाई कराई जिसका परिणाम सोमवार को हुई भारी वर्षा होने के बाद सामने आया। सभी नाले अटे होने के कारण बारिश का पानी सड़को पर बहने लगा। दरगाह शरीफ के मुख्य द्वार के सामने एक फिट से भी ज़्यादा पानी भर गया ।फव्वारा चौक टंकी चौक सोहलपुर रोड पर पूरी तरह समंदर में तब्दील हो गए।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.