डोईवाला:
राजीव गांधी पंचायत राज संगठन व डोईवाला युवा कांग्रेस पदाधिकारियों ने डोईवाला विधानसभा क्षेत्र में प्रस्तावित सूर्यधार बाँध का निरीक्षण किया । संगठन के प्रदेश संयोजक मोहित शर्मा उनियाल ने कहा कि अटल जी के जन्मदिन 25 दिसम्बर 2017 को उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जिस सूर्यधार बाँध का शिलान्यास किया था ,आज वह स्थान उपेक्षित पड़ा है.
वहां बांध का शिलान्यास पट्ट टूटा हुआ पड़ा है. और उसके पास रखी हुई खाली बोतलें और डिस्पोसेबल प्लेट सारी कहानी बयान कर रही है.
वहां बांध का शिलान्यास पट्ट टूटा हुआ पड़ा है. और उसके पास रखी हुई खाली बोतलें और डिस्पोसेबल प्लेट सारी कहानी बयान कर रही है.
उनका कहना है कि बड़े दुःख का विषय है , जब आज केंद्र सरकार व भाजपा के पदाधिकारी हर प्रदेश में अटल जी का अस्थि विसर्जन कार्यक्रम कर रहे हैं, मगर अटल जी के जन्मदिन के अवसर पर शिलान्यास की गई योजना की शुरुआत तक नहीं की गई । अगर सरकार व भाजपा स्वर्गीय अटल जी को सच्चा सम्मान देना चाहती है तो उनके जन्मदिन पर शिलान्यास की गई योजना को शीघ्र पूरा करे।
डोईवाला युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राहुल सेनी ने कहा की प्रदेश सरकार की कथनी और करनी में बड़ा फ़र्क़ है । यह अधूरी पड़ी योजना प्रदेश सरकार की पोल खोल रही है ।
मौक़े पर संगठन के प्रदेश संयोजक मोहित शर्मा उनियाल, डोईवाला युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राहुल सेनी,स्वतंत् रबिष्ट, शुभम काम्बोज , घनशयाम शर्मा, आदि उपस्थित थे ।
मौक़े पर संगठन के प्रदेश संयोजक मोहित शर्मा उनियाल, डोईवाला युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राहुल सेनी,स्वतंत् रबिष्ट, शुभम काम्बोज , घनशयाम शर्मा, आदि उपस्थित थे ।
.png)
एक टिप्पणी भेजें