डोईवाला:
स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के
सामुदायिक चिकित्सा विभाग की ओर से राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर
जागरूकता अभियान चलाया गया।
इस अवसर विभिन्न
जगहों पर रैली निकालकर कृमि से छुटकारा, सेहतमंद भविष्य के लिए ग्रामीण
क्षेत्र के स्कूलों में छात्र-छात्राआें को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ. राकेश कक्कड़ ने स्कूलों में मौजूद
छात्र-छात्राओं को नाखून साफ व छोटे रखने, साफ पानी पीने, खाना खाने से
पहले व शौच जाने के बाद अपने हाथ साबुन से धोन,े सब्जियों को अच्छे धोने की
सलाह दी।
डॉ. नेहा शर्मा ने बच्चों को बताया कि खाने को हमेशा ढक कर रखना
चाहिए व खले में शौच ना करे क्योंकि खुले में शौच जाने से कई बीमारियों के
होने का खतरा बना रहता है। उन्होंने कहा कि कृमि से छुटकारा पाने के लिए
स्वच्छता का हमेशा ध्यान रखना चाहिए। इस अवसर पर डॉ. विधिशा, डॉ. गौरव, डॉ.
नेहा, फरजाना अंसारी व आराधना मौजूद थे।
.png)

एक टिप्पणी भेजें