हरिद्वार:
जिलाधिकारी .दीपक रावत तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक .कृष्ण कुमार वी के ने बैरागी कैम्प पार्किंग पहुंच कांवड़ यात्रियों के
लिए बनाये गये शिविरों, शौचालयों तथा चिकित्सा कैम्प का निरीक्षण किया।
डीएम तथा एसएसपी ने व्यवस्थाओं को जांचने के लिए स्वयं कांवड़ियों से बातचीत
की। सिंचाई विभाग की ओर से बनाया गया बैरागी कैम्प पार्किंग में सभी
व्यवस्थायें दुरूस्त पायी गयी।
बैरागी पुल, दिव्यांग घाट आदि पर
लगी स्ट्रीट लाइटें काम न करने की शिकायत पर डीएम ने विद्युत विभाग के
अधिशासी अभियंता को इन्हे तत्काल सही कराने निर्देश दिये।
इस
अवसर पर प्रभारी एमएनए .ललित नारायण मिश्र, सिटी मजिस्ट्रेट मनीष सिंह,
अधिशासी अभियंता सिंचाई हरिद्वार श्री कुडियाल, जोनल एवं सेक्टर
मजिस्ट्रेट उपस्थित थे।
जिलाधिकारी श्री दीपक रावत ने होटल अलकनंदा के निकट कांवड़ यात्रियों के
लिए पुलिस प्रशासन द्वारा एम्स हाॅस्पिटल के चिकित्सकों को आमंत्रित कर
बनाये गये चिकित्सा शिविर का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया। जिलाधिकारी
ने चिकित्सकों से कैम्प लगाकर सेवा कार्य करने पर सभी की सराहना की। डीएम
ने रेवाड़ी से हरिद्वार आये घायल कांवड़ यात्री के पैर में पट्टी बंाधकर
कैम्प की औपचारिक शुरूआत की। जिलाधिकारी ने सभी शिव भक्तों से सेवा कैम्प
का लाभ उठाने की अपील की। चिकित्सकों ने बताया कि कैम्प में आकस्मिक स्थिति
में आने वाले कांवड़ यात्रियों के लिए दो बैड, इसीजी मशीन तथा गम्भीर
अवस्था में रेफर करने के लिए एक एम्बुलेंस की भी व्यवस्था की गयी है। एसपी ट्राफिक/क्राइम टीसी मंजूनाथ ने उक्त कैम्प के लिए एम्स के चिकित्सकों से समन्वय कर कैम्प का आयोजन किया।
इस अवसर पर पुलिस विभाग के अधिकारियों सहित एएमएनए अपर्णा ढौंढियाल आदि उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें