धीरेन्द्र प्रताप ने श्रीनगर बेस अस्पताल की दयनीय हालत जल्द ना सुधरने पर भुख हड़ताल की धमकी दी
उत्तराखंड
काग्रेस के मुख्य प्रचार समन्वयक धीरेन्द्र प्रताप ने श्रीनगर गढवाल स्थित
वीर चन्द्र सिंह गढवाली बेस अस्पताल की भारी दुर्दशा पर गंभीर चिंता
व्यक्त करते हुए, गढवाल मण्डल के इस अतिमहत्वपूण॔ चिकित्सा केंद्र के हालात
शीघ्र ना सुधरने की दशा मे मुख्यमंत्री आवास पर भूखहडताल की धमकी दी है।
धीरेन्द्र
प्रताप ने इस अस्पताल को बार-बार फौज की देखरेख मे दिए जाने की सरकारी
घोषणाओ को कोरी लफ्फाजी बताया और पिछले मात्र छह महीनो मै 27 डाक्टरो
द्वारा,इस अस्पताल को छोड़कर अन्यत्र चले जाने पर गहरा रोष व्यक्त किया है।
उन्होंने
इस अस्पताल मे अल्ट्रासाउंड मशीन, एम आर आई मशीन और जीवन रक्षक वेटीलेटर
प्रणाली की अनुपलब्धता पर भी गहरी नाराजगी का ईजहार करते हुए कहा है कि
पानी अब सिर से उपर निकल चुका है व वे अब इस मामले मे कतई चुप नही बैठेगे
और 15 दिन मे अस्पताल के हालात ना सुधारे गए तो मुख्यमंत्री आवास पर भूख
हड़ताल करेगे।
.png)

एक टिप्पणी भेजें