रुद्रप्रयाग:
राजकीय अन्न भण्डार गुप्तकाशी में पूर्ति निरीक्षक गरवीन भट्ट ने तहसील
ऊखीमठ क्षेत्रान्तगत गुप्तकाशी, ऊखीमठ, रामपुर, फाटा एवं कालीमठ क्षेत्र के
सभी राशन ग्रेन डीलरों की बैठक ली। बैठक में आपदा अन्र्तगत सम्पूर्ण
क्षेत्र में तीन माह के अग्रिम खाद्यान्न वितरण के विषय में ग्रेन डीलरों
द्वारा बताया गया कि सभी राशन कार्ड धारकों को माह सितम्बर तक राशन दे दिया
गया है। इसके अलावा सभी विद्यालयों में भी माह सितम्बर तक एम.डी.एम.
खाद्यान्न उपलब्ध करा दिया है।
क्षेत्र में केरोसीन तेल (मिट्टी तेल) वितरण के सन्दर्भ में पूर्ति निरीक्षक द्वारा सभी ग्रेन डीलरों को निर्देशित किया गया कि केवल गैस अथवा विद्युत कनेक्शन विहीन कार्ड धारक परिवारों को ही केरोसीन तेल वितरित किया जाना है। तथा इसके अतिरिक्त अन्य अपात्रों को केरोसीन वितरण समाप्त कर दिया गया है।
माह अक्टूबर से खाद्यान्न के आॅनलाइन सप्लाई वितरण प्रोग्राम के सन्दर्भ में पूर्ति निरीक्षक द्वारा जानकारी दी गयी कि सभी ग्रेन डिलरों को लेपटाप, प्रिंटर आदि आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराये जा चुके है, और जिला सप्लाई चेन एलोकेशन सेन्टर को सभी ग्रेन डीलरों की ईमेल आइडी उपलब्ध कराई जा चुकी है इस संबध मंे पूर्ति निरीक्षक द्वारा सभी ग्रेन डीलरों को निर्देशित किया गया कि वे सभी राशन कार्ड धारकों के आधार नम्बर विभाग को उपलब्ध करा दें तथा उनके गाँव/क्षेत्र से जो राशन कार्ड धारक खाद्य सुरक्षा योजना के अन्र्तगत मानक से बाहर हो अथवा किसी अन्य कारणों से उनकों हटाया जाना हो तो उनकी ग्राम्य विकास विभाग से सत्यापित सूची विभाग को उपलब्ध करा दें।
इस बैठक में गे्रन डीलर महेन्द्र कुमार, आलम सिंह, सुदर्शन सिंह, विपिन तिवाडी एवं पूर्ति सहायक संदीप आदि उपस्थित रहे।
क्षेत्र में केरोसीन तेल (मिट्टी तेल) वितरण के सन्दर्भ में पूर्ति निरीक्षक द्वारा सभी ग्रेन डीलरों को निर्देशित किया गया कि केवल गैस अथवा विद्युत कनेक्शन विहीन कार्ड धारक परिवारों को ही केरोसीन तेल वितरित किया जाना है। तथा इसके अतिरिक्त अन्य अपात्रों को केरोसीन वितरण समाप्त कर दिया गया है।
माह अक्टूबर से खाद्यान्न के आॅनलाइन सप्लाई वितरण प्रोग्राम के सन्दर्भ में पूर्ति निरीक्षक द्वारा जानकारी दी गयी कि सभी ग्रेन डिलरों को लेपटाप, प्रिंटर आदि आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराये जा चुके है, और जिला सप्लाई चेन एलोकेशन सेन्टर को सभी ग्रेन डीलरों की ईमेल आइडी उपलब्ध कराई जा चुकी है इस संबध मंे पूर्ति निरीक्षक द्वारा सभी ग्रेन डीलरों को निर्देशित किया गया कि वे सभी राशन कार्ड धारकों के आधार नम्बर विभाग को उपलब्ध करा दें तथा उनके गाँव/क्षेत्र से जो राशन कार्ड धारक खाद्य सुरक्षा योजना के अन्र्तगत मानक से बाहर हो अथवा किसी अन्य कारणों से उनकों हटाया जाना हो तो उनकी ग्राम्य विकास विभाग से सत्यापित सूची विभाग को उपलब्ध करा दें।
इस बैठक में गे्रन डीलर महेन्द्र कुमार, आलम सिंह, सुदर्शन सिंह, विपिन तिवाडी एवं पूर्ति सहायक संदीप आदि उपस्थित रहे।
.png)
एक टिप्पणी भेजें