हरिद्वार;
कांवड़ मेला हरिद्वार में पंचक समाप्त होने के बाद पूरे शबाब पर होगा। कांवड़ियों की आमद के मद्देनजर रेलवे स्टेटिलन बस स्टैंड, तिराहों चौराहों आदि पर पुलिस मुस्तैदी से काम कर रही है। परंतु इसी बीच हरिद्वार में ऑटो, व ई रिक्शा वालो की मौज बनी हुई है। स्थानीय लोग हो या यात्री ,मुंहमांगे किराया ,लेकर इन्होंने यात्रियों की जेब पर डाक डाला हुआ है। ऑटो द्वारा 1 किमी से भी जाने पर प्रति सवारी दस रुपए जनता से ऐंठ जा रहा है तो ई रिक्शा के हाल तो और भी बुरे है। कहीं किसी गाड़ी में रेट लिस्ट नज़र नही आती है। यात्री ऑटो चालकों से कहें भी तो क्या?
उनका जवाब है कि यहां लोकल किराया 10 रु है, चाहे आप 1 किमी जाओ या उससे कम। यहां तक कि ज्वालापुर जो कि बमुश्किल हरिद्वार बस स्टैंड से साढ़े चार किमी है उसका किराया 15 रुपये प्रति सवारी है। भेल की तरफ जानेवाले ऑटो तो 1 किमी पर ही 15 रुपये वसूल रहे है। ऐसा लगता है सारा रॉड टैक्स जनता से वसूला जा रहा है।
उनका जवाब है कि यहां लोकल किराया 10 रु है, चाहे आप 1 किमी जाओ या उससे कम। यहां तक कि ज्वालापुर जो कि बमुश्किल हरिद्वार बस स्टैंड से साढ़े चार किमी है उसका किराया 15 रुपये प्रति सवारी है। भेल की तरफ जानेवाले ऑटो तो 1 किमी पर ही 15 रुपये वसूल रहे है। ऐसा लगता है सारा रॉड टैक्स जनता से वसूला जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें