हरिद्वार:
अपर मुख्य सचिव श्री ओमप्रकाश ने जिलाधिकारी हरिद्वार दीपक रावत, राजस्व विभाग तथा एनएचएआई अधिकारियों की संयुक्त बैठक डामकोठी में ली। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग 72, 73 निर्माण कार्यो तथा पारित अभिनिर्णयों की समीक्षा करते हुए हाईवे निर्माण में देरी, पेंडिंग मुआवजा तथा कब्जों की जानकारी एसएलओ श्रीमती संगीता कन्नौजिया तथा परियोजना प्रबंधक एनएच से ली।
अपर मुख्य सचिव श्री ओमप्रकाश ने जिलाधिकारी हरिद्वार दीपक रावत, राजस्व विभाग तथा एनएचएआई अधिकारियों की संयुक्त बैठक डामकोठी में ली। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग 72, 73 निर्माण कार्यो तथा पारित अभिनिर्णयों की समीक्षा करते हुए हाईवे निर्माण में देरी, पेंडिंग मुआवजा तथा कब्जों की जानकारी एसएलओ श्रीमती संगीता कन्नौजिया तथा परियोजना प्रबंधक एनएच से ली।
श्रीमती कन्नौजिया ने चिन्हित स्थानों की
मुआवजा धनराशि जारी कर कब्जा एनएचएआई को दे दिये जाने की जानकारी दी। लेकिन
एनएच अधिकारियों के स्तर पर अभी तक कुछ स्थानों पर एनएच कब्जे नहीं लिये
गये हैं। श्री ओमप्रकाश ने नाराजगी जताते हुए एनएच अधिकारियों द्वारा
जिलाधिकारी व प्रशासन से संवादहीनता खत्म कर तत्परता से कार्य किये जाने
की बात कही।
जिन स्थानों को कब्जा मुक्त नहीं कराया जा सका है उनको जिलाधिकारी से सहायता व फोर्स लेकर खाली कराने के कड़े निर्देश दिये। अपर मुख्य सचिव ने एनएच अधिकारियों को आज शाम तक सभी स्थानों की अपडेट रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपने के निर्देश एनएच परियोजना प्रबंधक को दिये। उन्होंने कहा कि यदि कहीं भी कब्जा लिये जाने में कोई बाधा आ रही है तो इसकी सूचना डीएम को दें, और प्रशासन की सहायता से मुआवजा ले चुके व्यक्ति तथा संस्था से जमीन खाली करायें।
जिन स्थानों को कब्जा मुक्त नहीं कराया जा सका है उनको जिलाधिकारी से सहायता व फोर्स लेकर खाली कराने के कड़े निर्देश दिये। अपर मुख्य सचिव ने एनएच अधिकारियों को आज शाम तक सभी स्थानों की अपडेट रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपने के निर्देश एनएच परियोजना प्रबंधक को दिये। उन्होंने कहा कि यदि कहीं भी कब्जा लिये जाने में कोई बाधा आ रही है तो इसकी सूचना डीएम को दें, और प्रशासन की सहायता से मुआवजा ले चुके व्यक्ति तथा संस्था से जमीन खाली करायें।
श्री ओमप्रकाश ने जिलाधिकारी को निर्देश
दिये कि जिन सरकारी विभागों की भूमि अधिग्रहित कर ली गयी है उन्हें अन्यत्र
वैकल्पिक भूमि की व्यवस्था करायी जायी जिससे शासकीय कार्य बाधित न हों।
उन्होंने
डीएम से कहा कि कब्जे तथा मुआवजे को लेकर संयुक्त हस्ताक्षर के रिकाॅर्ड
मेंटेन किये जायें। जिसमें जिला प्रशासन से मुआवजा प्राप्त करने तथा कब्जा
दिये जाने के दस्तावेजों पर एनएच व प्रशासनिक अधिकारियों के संयुक्त रूप से
हस्ताक्षर हों। उन्होंने सोमवार तक सभी जानकारियां माइक्रो लेवल मानिटरिंग
कर डीएम के सुपूर्द कर दिये जाने के निर्देश एनएचएआई व जिला प्रशासन के
अधिकारियों को दिये।
इसके उपरांत श्री ओमप्रकाश ने जिलाधिकारी
एवं अन्य अधिकारियों के साथ नगर निगम के नजदीक बने नवनिर्मित राज्य अतिथि
गृह का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं
राजस्व डाॅ0 ललित नारायण मिश्र, एसडीएम हरिद्वार मनीष कुमार सिंह, सीनियर
इंजीनियर एनएचआई हरिओम शर्मा, एसपी सिटी ममता बोहरा आदि उपस्थित थे।
.png)

एक टिप्पणी भेजें