उत्तरकाशी;
दिलीप कुमार
भाटिया बड़कोट-जिले की मांग को लेकर तहसील परिसर बड़कोट में 11 दिन से भूख हड़ताल बैठे फकीरा लाल का स्वाथ्य बिगड़ने के कारण वह अपने पैतृक गांव भाटिया में आये।
जहा ग्रामीणों ने फकीरा लाल का ढोल दमाऊ के भव्य स्वागत किया। साथ कि ग्रामीणों ने आंदोलन जारी रखने के लिए हुंकार भरी। रवाई घाटी को जिले की मांग को लेकर 16 अगस्त को फकीरा लाल तहसील परिसर बड़कोट में भूख हड़ताल पर बैठे थे।
जिससे कि अचानक स्वास्थ्य खराब होने के कारण फकीरा लाल के स्वास्थ्य में गिरवर आने के कारण परिवार के लोगो ने फकीरा उनके स्वास्थ्य में सुधार के लिए घर लाया गया। साथ ही फकीरा लाल ने कहा कि स्वास्थ्य ठीक होने के बाद उनका आंदोलन जारी रहेगा।
परंतु अभी तक शासन ने उनकी कोई सुनवाई नही की है जिसे लेकर रवाई घाटी के लोग आक्रोशित है। उनका कहना है यदि शासन प्रशासन का यही रवैया रहा तो वे जनांदोलन को मजबूर होंगे।
.png)
एक टिप्पणी भेजें