Halloween party ideas 2015

  ऋषिकेश :
 उत्तम सिंह
रविवार ऋषिकेश मे देहरादून मार्ग स्थित बजरंग मुनि समाजिक शोध संस्थान के राष्ट्रीय प्रबन्ध कार्यालय का भव्य शुभारंभ किया गया।शुभारम्भ संस्थान के संस्थापक विचारक बजरंग मुनि,संस्थान के निदेशक आचार्य पंकज,महामंडलेश्वर डा रामेश्वर दास जी महराज,पी के वात्सल्य एवं एस के कपूर एवं दीप शर्मा ने सयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
 इस अवसर पर बजरंग मुनि सामाजिक संस्थान के उद्देश्य के बारे में जानकारी देते हुये भारत के प्रसिद्ध मौलिक विचारक बजरंग मुनि ने बताया कि समाज में दो प्रकार के लोग होते है एक भावना प्रधान एवं दूसरा बुद्धि प्रधान लोग,भावना प्रधान लोग शरीफ होते है और बुद्धि प्रधान लोग चालाक होते है जिनकी प्रवृति दूसरो को अपने उद्देश्य पूर्ति में प्रयोग करते ही ठगते है, जबकि भावना प्रधान लोग अपने को ठगवाने में आत्म संतुष्टि महसूस करते है,ज्ञान यज्ञ के माध्यम से हमारे संस्थान का प्रयास रहेगा कि भावना प्रधान लोग शरीफ न बनकर समझदार बने यानी की विवेकशील बने ताकि ठगे ना जा सकें। इस अवसर पर बजरंग मुनि सामाजिक शोध संस्थान के निदेशक आचार्य पंकज ने संस्थान के उद्देश्यों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुवे बताया आज पूरे विश्व को खासतौर से हमारे देश को बजरंग मुनि जैसे मौलिक विचारकों के विचारो को समाज के हर वर्ग हर समुदाय तक पहुंचाना होगा।उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करते हुवे महामंडलेश्वर डॉ रामेश्वर दास महाराज ने कहा कि आज जिस तेजी से पूरे विश्व में भौतिक उनन्नती हो रही है उतनी ही तेजी से चारित्रिक पतन भी बड रहा है।विपरीत विचार धारा के लोग अब एक स्थान पर एक साथ बैठ कर मौलिक चिंतन कर सकें इसके लिए बजरंग मुनि शोध संस्थान की यह पहल सराहनिय है। कार्यक्रम का संचालन करते हुवे संस्थान से जुड़े डॉ राजे नेगी ने बताया कि संस्थान द्वारा प्रत्येक रविवार को अपने राष्ट्रीय प्रबन्ध कार्यालय में ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम आयोजित कर प्रश्नोत्तर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 
इस अवसर पर व्यापार सभा के अध्यक्ष नवल कपूर महामंत्री मनोज कालरा,वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन के अध्यक्ष हरीश डिगरा,पूर्व अध्यक्ष कमला प्रसाद भट्ट,अनिल अग्रवाल,नवीन शर्मा,उत्तम असवाल,राधे साहनी,कमल सिंह राणा,जयेंद्र रमोला,शिव मोहन मिश्रा ,पंकज गुप्ता,उषा रावत,जयपाल जाटव,विभा बहुगुणा,मनोरमा रावत,मधु असवाल,प्रधान ऋषिकेश अनीता असवाल,जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी सजवान,ज्योति सजवान,सरोप पुंडीर,विनोद जुग रान, दिनेश शर्मा,सपना असवाल,विभा बहुगुणा,रवि शास्त्री,इन्द्र कुमार गोद वानी,अशोक गोस्वामी,एस के अग्रवाल मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.